-पिता और दाेनाें बेटाें ने फांसी लगाकर आत्महत्या का बनाया रूप; पुलिस ने केस दर्ज किया
फरीदाबाद, 19 सितंबर (Udaipur Kiran News) । हरियाणा के फरीदाबाद जिले के बल्लभगढ़ स्थित हरी विहार कालोनी में एक पिता ने अपने दो बेटों के साथ मिलकर तीसरे बेटे की बेरहमी से पीट-पीटकर हत्या कर दी। आरोपी परिवार ने शव को फांसी पर लटका दिया, ताकि इसे आत्महत्या का रूप दिया जा सके। आदर्श नगर थाना पुलिस ने शुक्रवार को पिता धनीराम और बेटों सुदामा व सूरज के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। जांच जारी है, लेकिन अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई।जांच अधिकारी तुषाकांत शर्मा के अनुसार, 15 सिंतबर को पुलिस को सूचना मिली थी कि हरी विहार कालोनी में एक 28 साल के युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। मृतक कृष्णा मेहनत मजदूरी करता था और वह शराब पीने का आदी था। कृष्णा का पिता धनीराम हलवाई का काम करता है। उसके दो भाई सुदामा और सूरज वह भी मजदूरी करते हैं। पुलिस ने परिजनों के बयान लेकर आत्महत्या का मामला दर्ज कर शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों के हवाले कर दिया। 15 तारीख को कृष्ण ने शराब पी थी। तब धनीराम ने सुदामा और सूरज के साथ मिलकर कृष्ण के साथ मारपीट की थी। इस घटना में वह मर गया। इन तीनों ने मिलकर उसे फांसी पर लटका दिया और पुलिस को सूचना दी कि कृष्ण ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। जिसके बाद पुलिस ने शुरूवात में मान लिया था कि कृष्णा ने आत्महत्या की है।शव को पोस्टमार्टम कराकर देने के बाद वो मामले की जांच कर रहे थे। उसी दौरान पड़ाेस में रहने वाले लोगों ने बताया कि कृष्णा ने आत्महत्या नही की है। उसके साथ उसके पिता और दोनों भाईयों ने मारपीट की थी। पुलिस मे इसको लेकर अपने स्तर पर जांच की। पुलिस ने तीनों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। लेकिन अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। पुलिस का कहना है कि अभी पोस्टमार्टम रिपोर्ट नही मिली है रिपोर्ट के आने पर जो सामने आएगा उसी के अनुसार कार्रवाई की जाएगी।
—
(Udaipur Kiran) / -मनोज तोमर
