
नवसारी, 18 नवंबर (Udaipur Kiran) । गुजरात के नवसारी जिले के नवसारी–मरौली रोड स्थित सागरा ओवरब्रिज पर एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हुआ। तेज रफ्तार में आती एक कार ने सामने से आ रही बाइक को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे बाइक पर सवार पिता और पुत्र की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। हादसे की जानकारी मिलते ही मरौली पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा। पुलिस ने कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
मोबाइल पर बात करते हुए कार चालक ने खोया नियंत्रण
मिली जानकारी के अनुसार, कार चालक हरीश नवीन मिस्त्री कार लेकर मरौली से नवसारी की ओर जा रहा था। दूसरी ओर बाइक पर सवार अमृत मिस्त्री (पिता) और उनका पुत्र हिरन अमृत मिस्त्री नवसारी से मरौली जा रहे थे।
इसी दौरान कार चालक तेज रफ्तार में गाड़ी चला रहा था और मोबाइल पर बात कर रहा था, जिसके चलते उसने कार से नियंत्रण खो दिया। बेकाबू कार ने सामने से आ रही बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार ब्रिज की दीवार से जा भिड़ी।
पिता-पुत्र की मौके पर ही दर्दनाक मौत
हादसा इतना भयानक था कि—पिता अमृत मिस्त्री की मौत ओवरब्रिज पर ही हो गई। बेटा हिरन मिस्त्री टक्कर के बाद ब्रिज से नीचे गिर गया और गंभीर चोटों के चलते उसकी भी मौत हो गई।
तीनों—दोनों मृतक और कार चालक—मरौली के ही निवासी बताए जा रहे हैं।
कार चालक को पुलिस ने किया गिरफ्तार
कार चालक हरीश नईन मिस्त्री को हादसे में मामूली चोटें आई थीं। प्राथमिक उपचार के बाद मरौली पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।
—————
(Udaipur Kiran) / यजुवेंद्र दुबे