Madhya Pradesh

भोपाल में युवक की संदिग्ध हालात में मौत, पिता ने तीन युवकों पर लगाया हत्या करने का आरोप

सांकेतिक फाेटाे

भोपाल, 6 जुलाई (Udaipur Kiran) । राजधानी भाेपाल के सूखी सेवनिया थाना क्षेत्र में एक युवक की शनिवार रात संदिग्ध परिस्थितियाें में माैत हाे गई।मुंह से झांग और उल्टियां हाेने पर परिजन उसे लेकर अस्पताल पहुंचे थे, जहां उपचार के दाैरान उसने दम ताेड़ दिया। मृतक के पिता ने तीन युवकों पर हत्या का आरोप लगाया है। उनका दावा है कि बेटे ने आखिरी बार बातचीत में उन्हें तीन युवकों द्वारा पीटने, गलत काम करने और जबरन सल्फॉस की गोलियां खिलाने की बात कही थी। पुलिस ने मामले में फिलहाल मर्ग कायम किया है। रविवार दाेपहर काे पाेस्टमार्टम के बाद शव परिजनाें काे साैंप दिया गया।

जानकारी के मुताबिक सलमान खान(23) पुत्र कल्लू खान निवासी ईटखेड़ी आम का कारोबार करता था। उसके पिता कल्लू के मुताबिक सलमान शनिवार शाम काे सूखी सेवनिया में आम की गाड़ी को खाली करने के बाद कैरेट रखने गया था। वहां से लौटते समय राजा नाम के युवक ने अपने दाे साथियाें के साथ सलमान काे सूखी सेवनिया पर ही रोक लिया और बिना कारण उसके साथ मारपीट कर दी। बेटा जान बचाने के लिए पास की एक दुकान में घुस गया। वहां उसके साथ मारपीट की गई। जबरन उसके मुंह में सल्फॉस की गोलियां ठूंस दीं और एक कॉलेज के पास छोड़कर भाग गए। बेटा किसी तरह अपनी बाइक से घर पहुंचा और अंदर आते ही गिर गया। उसके मुंह से झाग आ रहा था। पूछताछ करने पर उसने बताया कि राजा और उसके दो साथियों ने उसके साथ मारपीट की है। परिजनों ने बताया कि सलमान जब घर पहुंचा तो उसके पास मोबाइल फोन नहीं था। उसने आरोपियों द्वारा उसका मोबाइल फोन तोड़ने और वीडियो बनाने की बात भी कही थी। इस दाैरान उसे उल्टियां होने लगी तब परिजन उसे लेकर अस्पताल पहुंचे। जहां इलाज के दौरान देर रात उसकी मौत हो गई। पिता का कहना है कि बेटे ने आखिरी बातचीत में यह भी बताया था कि राजा और उसके साथियों ने उसके साथ गलत किया है। मुंह दिखाने के लायक भी नहीं छोड़ा है। पिता का कहना है मेरे बेटे की हत्या की गई है। उन्होंने यह भी बताया कि आरोपियों से उनकी कोई रंजिश नहीं है। बेटे ने अकारण हमले की बात कही थी।

मामले की जांच कर रहे एसआई इंदल सिंह ने बताया कि मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू की है। परिजनों के कथन दर्ज किए गए हैं, रविवार दोपहर पीएम के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया गया है। जांच में आए तथ्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई करेंगे। वहीं पुलिस सूत्रों की माने तो घटना के बाद पुलिस ने दो संदेहियों को हिरासत में लिया है। उनसे पूछताछ की जा रही है। हालांकि पुलिस पता लगाने का प्रयास कर रही है कि मौत से पहले युवक के साथ क्या गलत काम हुआ और उसकी किस तरह की वीडियो बनाई गई है।

—————

(Udaipur Kiran) / नेहा पांडे

Most Popular

To Top