बलिया, 5 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । बलिया में एक कलियुगी पिता पर उसके एक साल के मासूम बेटे की हत्या का आरोप लगा है। मासूम की मां की शिकायत पर पुलिस ने रविवार को हत्याराेपी पिता को हिरासत में ले लिया है।
जानकारी के अनुसार बैरिया क्षेत्र के एक गांव की निवासी रीना तिवारी ने रविवार को थाने में तहरीर दी है कि उसके एक वर्ष के बेटे कीनू को उसके पति रुपेश तिवारी ने जान से मारने के लिए वार कर दिया, जिसकी इलाज के लिए ले जाते समय मौत हो गई। इस सम्बन्ध में क्षेत्राधिकारी बैरिया फहीम कुरैशी ने कहा कि मृत मासूम की मां द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर तत्काल कार्रवाई करते हुए स्थानीय पुलिस द्वारा अभियुक्त को हिरासत में ले लिया गया। उससे पूछताछ की जा रही है। मासूम की हत्या के संबंध में मुकदमा दर्ज कर वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।
(Udaipur Kiran) / नीतू तिवारी
