CRIME

फतेहाबाद: चरित्र संदेह में भाई ने बहन को मौत के घाट उतारा

फतेहाबाद, 6 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । शहर के मॉडल टाऊन में सोमवार दोपहर एक युवक ने सोटे से प्रहार करके अपनी ही बहन की जान ले ली। युवक को अपनी बहन के चरित्र पर शक था।

पुलिस ने युवक के विरुद्ध हत्या का मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। बताया जाता है कि आरोपी हसनप्रीत उर्फ मोंटी अपनी बहन रमन उर्फ राधिका के चरित्र पर शक करता था। आज दोनों में झगड़ा हो गया था।

गुस्साए हसन ने अपनी बहन के सिर पर सोटे से कई वार किए जिससे वह लहूलुहान होकर वह गिर पड़ी। महिला के चिल्लाने की आवाज सुनकर आसपड़ोस के लोग मौके पर पहुंचे और इस बारे पुलिस को सूचना दी। बाद में घायल महिला को तुरंत नागरिक अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने उसे रेफर कर दिया। परिजन उसे प्राइवेट अस्पताल लेकर गए, जहां उसकी मौत हो गई।

सूचना पाकर सिटी थाना प्रभारी सुरेंद्रा व अन्य पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे। इसके बाद सीन ऑफ क्राइम की टीम भी मौके पर बुलाई गई। टीम ने मौके से साक्ष्य जुटाए हैं।

मिली जानकारी के अनुसार, पंजाब के मानसा जिले के सरदूलगढ़ शहर निवासी रमन उर्फ राधिका ने सिरसा के गांव सुचान निवासी रायसिंह के साथ 2016 में लव मैरिज की थी। दोनों पति-पत्नी फतेहाबाद के मॉडल टाउन में किराए पर रहते हैं। हसनप्रीत की बहन रमन उर्फ राधिका उनके साथ ही रहती थी।

फतेहाबाद सिटी थाना प्रभारी सुरेंद्रा ने बताया कि हसनप्रीत के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करके उसे हिरासत में ले लिया है।

—————

(Udaipur Kiran) / अर्जुन जग्गा

Most Popular

To Top