West Bengal

भीषण आग में फास्ट फूड दुकान जलकर राख

धूं धूं कर जलती फास्ट फूड की दुकान

सिलीगुड़ी, 07 अगस्त (Udaipur Kiran) । सिलीगुड़ी नगर निगम के तीन नंबर वार्ड गुरूंग बस्ती इलाके में एक फास्ट फूड की दुकान में भीषण आग लगने से दुकान जलकर राख हो गई। आग लगने का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है। रिपोर्ट के अनुसार, यह घटना गुरुवार को सिलेंडर में ब्लास्ट के साथ लगी है। घटना में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है।

स्थानीय लोगों के अनुसार, दुकान में काम चल रहा था। तभी अचानक एक धमाके के साथ दुकान ने भीषण आग लग गई। घटना की सूचना दमकल विभाग को दी गई। सूचना मिलते ही दमकल की दो इंजन मौके पर पहुंचीं और घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। आग में दुकान पूरी तरह जलकर राख हो गया।

लोगों का आरोप है कि दुकान में गैस लीक होने की वजह से आग लगी है। यह दुकानदार की लापरवाही है। यहां तक कि दुकान में फायर सेफ्टी सिस्टम मौजूद भी नहीं था। इधर घटना की सूचना पर वार्ड पार्षद रामभजन महतो, बोरो चेयरमैन गार्गी चटर्जी और सिलीगुड़ी नगर निगम के मेयर गौतम देव मौके पर पहुंचे।

मेयर गौतम देव ने कहा कि प्राथमिक जांच में गैस लीक से आग लगने की बात सामने आई है। नगर निगम इस घटना की पूरी जांच करेगा। नगर निगम लगातार व्यवसायियों को फायर सेफ्टी नियमों का पालन करने की सलाह देता रहा है और आगे भी इस पर सख्त नजर रखी जाएगी।

(Udaipur Kiran) / सचिन कुमार

Most Popular

To Top