Uttar Pradesh

फर्रूखाबाद डीएम ने किसान सहकारी चीनी मिल के पेराई सत्र का किया शुंभारंभ

गाय को गुड़ खिलाते डीएम आशुतोष कुमार और मौजूद अन्य लोग

फर्रूखाबाद, 16 नवंबर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश में फर्रूखाबाद जिले के जिलाधिकारी (डीएम) आशुतोष कुमार द्विवेदी ने रविवार को किसान सहकारी चीनी मिल्स लिमिटेड कायमगंज के पेराई सत्र का शुभारंभ हवन पूजन कर किया।

इस मौके पर निदेशक चीनी मिल को डीएम ने निर्देश दिए कि गन्ना किसानों को किसी तरह की दिक्कत नहीं होनी चाहिए। किसानों के गन्ना की समय से तोल कराकर उन्हें मुक्त किया जाए। गन्ना किसानों को मिल प्रबंधन से कोई शिकायत नहीं होनी चाहिए। गन्ना तोल केंद्र भी किसानों का हित सर्वोपरि समझ उन्हें किसी तरह की दिक्कत न होने दे। इस अवसर पर अपर जिलाधिलारी न्यायिक, उपजिलाधिकारी कायमगंज,चीनी मिल प्रबंधन और संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

————

(Udaipur Kiran) / Chandrapal Singh Sengar