जम्मू,, 28 अगस्त (Udaipur Kiran) । पीडीपी के वरिष्ठ नेता मोहम्मद फारूक इन्क़लाबी ने जम्मू-कश्मीर में बाढ़ प्रभावित लोगों के लिए तत्काल राहत की मांग की है। उन्होंने कहा कि हालिया बाढ़ से दूरदराज़ इलाकों में भारी तबाही हुई है जहाँ लोगों की संपत्ति, पशुधन और ज़रूरी सामान का बड़ा नुकसान हुआ है। इन्क़लाबी ने सरकार को चेताया कि 2014 और 2018 की तरह राहत प्रक्रिया में देरी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने ज़ोर दिया कि इस बार प्रशासन को तेज़, ज़िम्मेदार और संवेदनशील तरीके से राहत पहुँचानी होगी। राहत वितरण में पारदर्शिता और निष्पक्षता सुनिश्चित करने के लिए उन्होंने गाँव स्तर पर समितियाँ बनाने का सुझाव दिया। इन समितियों में पटवारी, ग्राम स्तरीय कर्मचारी, शिक्षक, नंबरदार, चौकीदार और समाज के अन्य प्रतिनिधियों को शामिल करने की बात कही गई। इन्क़लाबी ने प्रशासन से अपील की कि स्थिति और बिगड़ने से पहले ठोस कदम उठाए जाएँ।
—————
(Udaipur Kiran) / अश्वनी गुप्ता
