
औरैया, 28 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के जनपद औरैया में सोमवार से लगातार हो रही बेमौसम बारिश किसानों के लिए मुसीबत बनकर आई है। एक ओर जहां यह बारिश बाजरा और धान की फसलों के लिए नुकसानदेह साबित हो रही है, वहीं दूसरी ओर लाही, अरहर और चना की फसलों को इससे कुछ राहत और लाभ मिल रहा है।
किसानों के अनुसार, मंगलवार काे बारिश के कारण खेतों में पानी भर गया है जिससे कटाई के लिए तैयार बाजरा और धान की फसलें गिरने और सड़ने लगेंगी। कई स्थानों पर किसानों की उपज को भारी क्षति पहुंची है। वहीं दूसरी ओर रबी फसलों के लिए यह बरसात फायदेमंद मानी जा रही है, जिससे आगामी फसलों की बुवाई में नमी की उपलब्धता बनी रहेगी।
स्थानीय किसान मयंक, शिवराम सेंगर, ओमकार शर्मा और बड़े शर्मा ने बताया कि इस बारिश का असर मिश्रित है। कुछ फसलों को इससे फायदा हाेगा, तो कुछ को बड़ा नुकसान झेलना पड़ेगा। किसानों का कहना है कि अगर बारिश इसी तरह जारी रही तो खेतों में खड़ी फसलों को और भी नुकसान हो सकता है।
कृषि विशेषज्ञ डाॅ अनंत कुमार का कहना है कि इस समय हो रही वर्षा से रबी फसलों के लिए जमीन में नमी बढ़ेगी जो अरहर, चना, मसूर और लाही जैसी फसलों के लिए उपयुक्त मानी जाती है। हालांकि, पहले से पक चुकी फसलों की कटाई में देरी और भंडारण की समस्या से किसानों की आर्थिक स्थिति प्रभावित हो सकती है।
किसानों ने प्रशासन से अनुरोध किया है कि कृषि विभाग द्वारा बेमाैसम बारिश से हाेने वाले फसलों के नुकसान का सर्वे करने और मुआवजे की व्यवस्था की जाए, ताकि नुकसान झेल रहे किसानों को राहत मिल सके।
—————
(Udaipur Kiran) कुमार
