HimachalPradesh

किसान बेदखली के खिलाफ 29 जुलाई को शिमला रैली में भाग लेंगे किसान

एसडीएम को अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपते हुए।

मंडी, 23 जुलाई (Udaipur Kiran) । हिमाचल किसान सभा की सुंदरनगर इकाई ने सचिव रामदास की अध्यक्षता में एसडीएम सुंदरनगर को ज्ञापन सौंपा गया। किसान सभा ने प्रदेश में किसानों की जमीन से बेदखली रोकने, पांच बीघा तक की जमीन को निशुल्क नियमित करने तथा मकानों और भूमि का मालिकाना हक देने की मांग उठाई। सभा ने उच्च न्यायालय द्वारा फैक्टर-वन की अधिसूचना को निरस्त कर फैक्टर-टू लागू करने के निर्णय का स्वागत किया। वहीं मांग की गई कि भूमि अधिग्रहण के चार गुना मुआवज़े की अधिसूचना जल्द जारी की जाए।

किसान सभा के सचिव रामजीदास ने कहा कि किसानों ने अपनी सभी मांगों को कई बार प्रशासन के समक्ष रखा गया, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। जिसमे प्रमुख मांगों में सुंदरनगर बाईपास पुंघ से धनेश्वरी तक को सर्विस लेन से जोड़ना, बंद की गई कृषि सब्सिडियों की बहाली, रसोई गैस और बस किराए में वृद्धि को वापस लेना, अस्पतालों में डॉक्टरों व स्टाफ की तैनाती, जड़ोल से डडौर चौक तक फुट ओवर ब्रिज का निर्माण विशेषकर कनैड व जड़ोल स्कूल के पास, 2023 की आपदा व हाल ही में हुई क्षति की भरपाई जैसे उपजाऊ भूमि, श्मशान घाट, नालियों की सफाई, पानी के स्रोतों की मरम्मत कर तुरंत ठीक किया जाए I

किसान सभा के अध्यक्ष जगमेल ठाकुर ने आरोप लगाया कि केंद्र की भाजपा और प्रदेश की कांग्रेस सरकारें जनविरोधी नव-उदारवादी नीतियां लागू कर रही हैं। जिससे बेरोजगारी और महंगाई में इजाफा हुआ है। प्रदेश में जो आर्थिक संकट बढ़ा है उसके लिए वर्तमान कांग्रेस सरकार के साथ ही पिछली भाजपा व कांग्रेस सरकारें जिम्मेवार हैं। इन मुद्दों को लेकर हिमाचल किसान सभा व सेब उत्पादक संघ द्वारा 29 जुलाई को शिमला में आयोजित राज्य स्तरीय रैली में सुंदरनगर क्षेत्र के किसान बड़ी संख्या में भाग लेंगे I

—————

(Udaipur Kiran) / मुरारी शर्मा

Most Popular

To Top