Uttar Pradesh

खैरा से मक्का क्रांति की शुरुआत! अब नहीं ठगे जाएंगे किसान

– पहली बार मीरजापुर में खुला सरकारी खरीद केंद्र

मीरजापुर, 17 जून (Udaipur Kiran) । जिस मक्का को कभी दलालों के भरोसे बेचकर किसान मन मसोस लेते थे, अब वही मक्का किसानों की मुस्कान की वजह बन गया है। चुनार तहसील के खैरा गांव में पहली बार सरकारी मक्का खरीद केंद्र खुला है, और किसानों को अब सीधे 2,225 रुपये प्रति क्विंटल का न्यूनतम समर्थन मूल्य मिलेगा।

मक्का की खेती, अब घाटे का सौदा नहीं

इस बार जनपद में लगभग 1,000 हेक्टेयर भूमि पर मक्का की बुआई हुई है, जिससे लगभग 50,000 क्विंटल उत्पादन की उम्मीद है। लेकिन अच्छी फसल के बावजूद किसानों को उचित दाम नहीं मिलते थे। अब सरकार ने इस पर सीधी चोट की है।

15 जून से 31 जुलाई तक चलेगी खरीद

खरीद केंद्र पर 15 जून से 31 जुलाई तक किसानों की मक्का की खरीद की जाएगी। इसके लिए पंजीकरण एफसीएस यूपी जीओपी.इन पोर्टल या यूपी किसान मित्र ऐप के माध्यम से किया जा सकता है। सारी प्रक्रिया डिजिटल है, पंजीकरण से लेकर भुगतान तक।

सीधा फायदा: दलालों से मुक्ति, दाम में मजबूती

पहले जहां किसानों को खुले बाजार में औने-पौने दाम पर मक्का बेचना पड़ता था, वहीं अब उन्हें पूरी कीमत मिलेगी और वो भी सीधे उनके बैंक खाते में। किसानों को अब मंडियों के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे।

नेताओं और अफसरों की मेहनत लाई रंग

यह केंद्र राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल और जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन के प्रयासों से स्थापित हुआ है। जिला विपणन अधिकारी संजय कुमार सिंह और केंद्र प्रभारी रविशंकर सिंह इसकी निगरानी कर रहे हैं।

(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा

Most Popular

To Top