Uttar Pradesh

फार्मर रजिस्ट्री न कराने वाले किसानों को नहीं मिलेगी सम्मान निधि

फर्रुखाबाद, 30 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । केंद्र सरकार ने किसानों के लिए एक महत्वपूर्ण पहल के रूप में फार्मर रजिस्ट्री की शुरुआत की है। इसके अंतर्गत प्रत्येक किसान को एक विशिष्ट किसान आईडी/फार्मर आईडी बनाई जा रही है। जिसका उद्देश्य किसान की पहचान एवं उसकी जानकारी सुरक्षित रखना है।

यह जानकारी जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी ने गुरुवार काे दी। उन्हाेंने बताया कि फार्मर रजिस्ट्री बन जाने के बाद किसान को बार-बार ई-केवाईसी करवाने की जरूरत नहीं होगी। किसान बैंक से डिजिटल के.सी.सी. के माध्यम से 2 लाख तक का लोन तुरंत प्राप्त कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त कृषि एवं कृषि से संबंधित विभागों के द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के अंतर्गत अनुदान प्राप्त करने के लिए आवश्यक होगा। जिन किसानों को किसान सम्मान निधि योजना का लाभ प्राप्त हो रहा है, उनके लिए फार्मर रजिस्ट्री की आई.डी. बनवाना अनिवार्य है अन्यथा अगली किस्त नहीं मिल मिलेगी।

———

(Udaipur Kiran) / Chandrapal Singh Sengar

Most Popular

To Top