RAJASTHAN

किसान संघ करेगा स्मार्ट मीटर लगाने का विरोध

किसान संघ करेगा स्मार्ट मीटर लगाने का विरोध

जयपुर, 5 अगस्त (Udaipur Kiran) । भारतीय किसान संघ की जयपुर प्रांत की बैठक मंगलवार को प्रदेश कार्यालय पर आयोजित कीं गई। इसमें जयपुर प्रांत में बिजली के स्मार्ट मीटर लगाने का विरोध करने और हर तहसील कार्यालय पर इसके ख़िलाफ़ ज्ञापन देने का निर्णय किया।

किसान संघ के अखिल भारतीय सह संगठन मंत्री गजेंद्र सिंह ने कहा कि ग्राम समिति के सदस्यों को ग्राम समिति के क्या-क्या उद्देश्य हैं, उसको इसकी पूरी जानकारी होनी चाहिए । बैठक में सबसे पहले नवनियुक्त प्रांत संगठन मंत्री नीरज का साफा बंधवाकर स्वागत किया और नवीन दायित्व प्रदान किया गया। प्रांत महामंत्री सांवर सोलेट ने ग्राम समिति बैठक और सभी तहसीलों के प्रशिक्षण वर्ग के कार्यों की समीक्षा करते हुए आगे की रूपरेखा तैयार की । इस दौरान अखिल भारतीय महिला प्रमुख मंजू दीक्षित ,प्रदेश महामंत्री तुलसाराम सीवर का भी मार्गदर्शन मिला।

बैठक में प्रदेश उपाध्यक्ष छोगाराम, प्रदेश प्रचार प्रमुख राजीव दीक्षित, प्रांत अध्यक्ष कालू राम बाँगड़ा , प्रांत कोषाध्यक्ष शिव शंकर, लातूर सिंह गुर्जर ,डालचंद , मोहन सिंह, डा प्रकाश , प्रांत उपाध्यक्ष जगदीश गुर्जर, समर सिंह , प्रांत प्रचार प्रमुख दिनेश गोरसिया, महिला प्रमुख मनीता,महेंद्र सिंह , संभाग बीज प्रमुख भूतेश्वर प्रसाद कौशिक ने भविष्य में और भी बेहतर परिणाम प्राप्त करने के लिए मिलकर काम करने का संकल्प लिया।

—————

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top