Uttrakhand

किसान संघ हुआ मुखर, खंड विकास अधिकारी को सौंपा ज्ञापन

ज्ञापन देते किसान

हरिद्वार, 9 सितंबर (Udaipur Kiran) । भारतीय किसान संघ के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को लक्सर खंड विकास अधिकारी को कृषि मंत्री, गन्ना मंत्री व जिलाधिकारी हरिद्वार के नाम एक ज्ञापन सौंपकर किसानों की ज्वलंत समस्याओं के त्वरित समाधान की मांग की। किसानों ने स्पष्ट कहा कि यदि उनकी मांगों पर शीघ्र कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलन का रास्ता अपनाने के लिए बाध्य होना पड़ेगा।

किसान संघ के ब्लॉक अध्यक्ष गौरख सिंह के नेतृत्व में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता खंड विकास कार्यालय पहुंचे। वहां उन्होंने किसानों की मौजूदा समस्याओं पर कहा जाकि उत्तराखण्ड में कृषि लगातार घाटे का सौदा साबित हो रही है। किसान बढ़ते खर्च और प्राकृतिक आपदाओं के बीच फंसकर आर्थिक तंगी का सामना कर रहा है।

ज्ञापन में मांग की गई कि निजी नलकूपों को बिजली पूरे प्रदेश में निशुल्क उपलब्ध कराई जाए और पुराने बकाए पर सरचार्ज को माफ किया जाए। किसान संघ ने अतिवृष्टि से हुई फसल व जनधन की क्षति का मुआवजा शीघ्र दिए जाने की भी मांग रखी।

इसके अलावा खाद और बीज की उपलब्धता बुआई से पूर्व सुनिश्चित करने पर भी जोर दिया गया। संघ का कहना है कि बुआई के समय अक्सर खाद व बीज की किल्लत हो जाती है, जिससे किसान समय पर खेती नहीं कर पाते। कृषि यंत्रों पर प्रदेशभर में समान रूप से सब्सिडी देने और चकबंदी विभाग द्वारा भूमि प्रमाण पत्र व खतौनी आदि की नकल के लिए निर्धारित शुल्क तय करने की भी मांग रखी गई, ताकि किसानों से मनमाना शुल्क न वसूला जा सके।

ज्ञापन में गौ-आधारित जैविक खेती को प्रोत्साहन देने हेतु विशेष आर्थिक सहायता देने और किसानों को आत्मनिर्भर बनाने की भी बात कही गई। किसान संघ ने आगामी गन्ना पेराई सत्र के लिए गन्ने का मूल्य 500 रुपये प्रति क्विंटल घोषित करने तथा इकबालपुर चीनी मिल पर बकाया गन्ना मूल्य का तत्काल भुगतान कराने की मांग उठाई।

प्रदेश उपाध्यक्ष भारतीय किसान संघ कुशल पाल ने कहा कि यदि सरकार ने अब भी ठोस कदम नहीं उठाए तो किसान संघ प्रदेशव्यापी आंदोलन करने को मजबूर होगा। इस दौरान ब्लॉक अध्यक्ष गोरख सिंह, महामंत्री राज सिंह, जिला अध्यक्ष आजाद सिंह, सदस्य सुधीर, अनिल, अंतरपाल, अंकुर, योगेंद्र, विनोद, राजपाल, टीनू आदि मौजूद रहे।

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Most Popular

To Top