
अयोध्या, 13 अगस्त (Udaipur Kiran) । भारतीय किसान यूनियन टिकैत के पदाधिकारियों ने बुधवार को अपनी कई मांगों को लेकर ट्रैक्टर रैली निकाली और नगर मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपा।
भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश सचिव श्रीराम वर्मा, महिला जिलाध्यक्ष सुमन और जिला अध्यक्ष रामजन्म वर्मा के नेतृत्व में शहर के तिकोनिया पार्क से कलेक्ट्रेट गेट तक ट्रैक्टर रैली निकालकर प्रदर्शन किया। राष्ट्रपति काे संबोधित 14 सूत्रीय मांग पत्र सिटी मजिस्ट्रेट को साैंपा गया । इस अवसर पर महिला जिला अध्यक्ष सुमन पांडे ने बताया कि दिल्ली में हुए किसान आंदोलन में सरकार द्वारा की गई वादा खिलाफी के खिलाफ हमेशा 15 अगस्त और 26 जनवरी को भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारी ट्रैक्टर रैली निकाल कर तिरंगा झंडा लहराते हैं। उन्होने कहा कि हमारी प्रमुख मांग है कि सरकार द्वारा ग्रामीण क्षेत्र में 18 घंटा बिजली देने का वादा किया गया था। लेकिन वह अभी तक पूरा नहीं हुआ ,उसे पूरा किया जाए।
प्रदेश सचिव श्रीराम वर्मा ने बताया कि पूरे देश में आज बहुराष्ट्रीय कंपनियां बाहर से आकर अपना सिक्का जमा चुकी है। उन्हें बाहर का रास्ता दिखाया जाए।
(Udaipur Kiran) / पवन पाण्डेय
