
जयपुर, 11 सितंबर (Udaipur Kiran) । भारतीय किसान संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष के. साई रेड्डी ने राज्य सरकार से बाजरा खरीद तत्काल प्रारंभ करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि बाजरा का समर्थन मूल्य पर खरीद करने की घोषणा भाजपा सरकार ने चुनाव के समय की थी, किंतु अब तक यह केवल घोषणा भर रह गई है।
रेड्डी ने गुरुवार को किसान संघ के राज्य कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि किसानों को मिलने वाला दूध पर पाँच रुपये प्रति लीटर का अनुदान दिसम्बर माह से बंद है, जिससे दुग्ध उत्पादकों को भारी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। इसके अतिरिक्त किसानों के लिए बनाए गए राजकिसान पोर्टल को तीन माह से बंद पड़े रहने के कारण अनुदान संबंधी आवेदनों की प्रक्रिया भी ठप है। उन्होंने फसल बीमा योजना पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि यह योजना किसानों के हित में न होकर बीमा कंपनियों के हित में अधिक दिखाई देती है। इस दिशा में ठोस सुधार आवश्यक हैं।
राष्ट्रीय अध्यक्ष रेड्डी ने केंद्र सरकार की सराहना करते हुए कहा कि अमेरिकी दुग्ध व कृषि उत्पादों को भारत में बिक्री की अनुमति न देने का निर्णय किसान हित में है। उन्होंने स्पष्ट किया कि अमेरिकी टैरिफ का भारतीय किसानों पर कोई नकारात्मक प्रभाव नहीं पड़ेगा। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि राज्य सरकार ने किसानों की समस्याओं का समयबद्ध समाधान नहीं किया तो संघ आंदोलन का मार्ग अपनाने के लिए बाध्य होगा।
—————
(Udaipur Kiran)
