Madhya Pradesh

मुख्यमंत्री भावांतर योजना: उज्जैन में किसानों ने निकाली धन्यवाद रैली

मुख्यमंत्री भावांतर योजना: उज्जैन में किसानों ने निकाली धन्यवाद रैली

उज्जैन, 12 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा खरीफ फसल सोयाबीन पर भावांतर की घोषणा करने पर रविवार को उज्जैन जिले के किसानों ने ट्रेक्टर रैली कृषि उपज मण्डी,चिमनगंज से निकालकर दशहरा मैदान पहुंची। रैली के द्वारा मुख्यमंत्री डॉ. यादव का किसानों ने आभार माना। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री इंदरसिंह परमार ने कहाकि कांग्रेस जिले के किसानों के बीच अराजकता का माहौल बना रही है।

परमार ने कहा कि सोयाबीन की फसलों का मुख्यमंत्री ने तत्काल आंकलन सर्वे के माध्यम से करवाकर दीवाली के पूर्व ही मुआवजा किसानों के खाते में पहुंचाने का कार्य किया है। शेष रही फसल मंडी में बिकेगी, जिसके ऊपर भावांतर योजना को लागू कर दिया है। यह निश्चित रूप से मध्यप्रदेश सरकार का किसानों के पक्ष में ऐतिहासिक फैसला है। किसान हमारी अर्थव्यवस्था की आधारशीला है, उनकी मेहनत ओर समर्पण को उचित मुल्य दिलाने के उद्देश्य से मध्यप्रदेश सरकार द्वारा आरंभ की गई भावांतर योजना किसानों के हितों की सुरक्षा का प्रभावी माध्यम सिद्ध हो रही है। इस योजना के अंतर्गत यदि किसानों की उपज समर्थन मुल्य से कम भाव पर बिकती है, तो उस अंतर की राशि प्रदेश सरकार द्वारा सीधे किसानों को दी जाती है, ताकि हर किसान को उसकी मेहनत का पूरा मुल्य मिल सके।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिले के प्रभारी मंत्री गौतम टेटवाल ने कहा कि केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार द्वारा जीएसटी में कटौती करने के बाद किसानों को कृषि यंत्र व ट्रेक्टर पर खरीदने पर लाखों रूपये की बचत हो रही है। प्रदेश व केन्द्र की भाजपा सरकार सदैव ही किसान हितैशी रही है। मोदीजी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार ने लगातार फसलों के न्युनतम समर्थन मुल्य की वृद्धि करने का कार्य किया है। मध्यप्रदेश सरकार किसान हित में निरंतर कार्यरत है। हाल ही में मुख्यमंत्री ने 13 जिलों के फसल नुकसानी का मुआवजा दिया। आगामी दिनों में शेष जिलों को भी इसका लाभ मिलेगा। किसानों को आर्थिक मजबूती होगी। सोयाबीन की एमएसपी 5,328 रू. निर्धारित कर मण्डी विक्रय मुल्य के अंतर पर भावांतर देने का निर्णय सरकार का ऐतिहासिक निर्णय है, जिसे मध्यप्रदेश के किसानों द्वारा सराहा गया है। यह पहल किसान समृद्ध तो भारत समृद्ध के संकल्प को साकार करने की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम है।

भाजपा जिला ग्रामीण अध्यक्ष राजेश धाकड़ ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार ओर मध्यप्रदेश में डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में राज्य सरकार किसानों के हर सुख दुख में साथ खड़ी रहती है। कार्यक्रम में सांसद अनिल फिरोजिया, विधायक सतीश मालवीय, डॉ. तेजबहादुरसिंह चौहान एवं जितेन्द्र पण्ड्या,महापौर मुकेश टटवाल, निगम अध्यक्ष कलावती यादव, भाजपा नगर जिलाध्यक्ष संजय अग्रवाल, प्रदेश उपाध्यक्ष बहादुरसिंह चौहान, समाजसेवी नारायण यादव, बहादुरसिंह बोरमुंडला, संजय आंजना उपस्थित थे।

—————

(Udaipur Kiran) / ललित ज्‍वेल

Most Popular

To Top