
– 16 किमी में दो टोल पर भड़के, अपर आयुक्त को सौंपा मांग पत्र
मीरजापुर, 11 जुलाई (Udaipur Kiran) । वाराणसी-शक्तिनगर मार्ग पर 16 किलोमीटर के भीतर दो टोल प्लाजा के संचालन को लेकर किसानों का गुस्सा फूट पड़ा। शुक्रवार को भारतीय किसान यूनियन का प्रतिनिधिमंडल जिलाध्यक्ष कंचन सिंह फौजी की अगुवाई में मंडलायुक्त कार्यालय पहुंचा और अपर आयुक्त डॉ. विश्राम को मांगों से भरा ज्ञापन सौंपा।
किसानों का कहना था कि अहरौरा के पास बनस्थली महाविद्यालय के समीप चल रहे टोल प्लाजा की कोई वैधानिक स्वीकृति नहीं है, फिर भी जबरन वसूली की जा रही है। डीपीआर में शामिल न होने के बावजूद इन अस्थाई टोल प्लाजा को चालू रखना सरासर गलत है।
प्रतिनिधिमंडल ने सदर तहसील के धौरूपुर, भरूहना और राजपुर गांवों में दो दशकों से अधर में लटके भूमि अधिग्रहण के मुद्दे को भी प्रमुखता से उठाया। किसानों ने बताया कि अधिग्रहित जमीनों पर अब रिहायशी मकान और खेतीबाड़ी की गतिविधियां चल रही हैं, जिससे लोगों की जीविका जुड़ी है।
किसानों ने जनपद के तीनों सहकारी शीतगृहों की मरम्मत, बंद औराई चीनी मिल को दोबारा शुरू करने तथा सोनभद्र की सोन लिफ्ट पंप परियोजना के सभी पंप चालू कराने की भी मांग की। उन्होंने कहा कि सिर्फ 2-3 पंप चल रहे हैं, जबकि बाकी बंद पड़े हैं। इससे मड़िहान क्षेत्र और डोंगिया जलाशय की सिंचाई प्रभावित हो रही है।
इसके साथ ही जरगो-हुसैनपुर लिंक नहर की 141 करोड़ की स्वीकृत परियोजना को जल्द धरातल पर लाने की मांग की गई। किसानों ने बताया कि इस परियोजना के पूर्ण होने से जमालपुर व नारायणपुर इलाके की 15 हजार हेक्टेयर जमीन सिंचित हो सकेगी।
इस दौरान प्रदेश उपाध्यक्ष सिद्धनाथ सिंह, प्रहलाद सिंह, अनिल सिंह, वीरेंद्र सिंह, स्वामी दयाल सिंह, मुकुटधारी सिंह, सुखनंदन दुबे समेत कई किसान नेता मौजूद रहे।
(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा
