Uttrakhand

बहादराबाद टोलप्लाज़ा पर किसानों का धरना समाप्त

धरने पर बैठे किसानों से वार्ता करते डीएम व  एसएसपी

हरिद्वार, 26 अगस्त (Udaipur Kiran) । बहादराबाद टोल प्लाजा पर पिछले चार दिनों से चल रहा किसानों का धरना मंगलवार शाम को समाप्त हो गया। किसानों का धरना भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) के नेतृत्व में शुरू हुआ था। मुख्य कारण बीते बृहस्पतिवार को टोल प्लाजा पर पुलिस और किसानों के बीच हुई झड़प थी। 28 अगस्त को टोलप्लाज़ा पर महापंचायत का एलान किया गया था।

सरकार की पहल पर किसान नेताओं के प्रतिनिधि मंडल ने देहरादून पहुंचकर मुख्यमंत्री से मुलाकात कर अपनी मांगों को रखा। मुख्यमंत्री से सभी तरह की समस्याओं के समाधान का आश्वासन मिलने के बाद किसान धरना खत्म करने पर सहमत हुए। इसके बाद हरिद्वार के डीएम और एसएसपी ने बहादराबाद में धरना स्थल पर पहुंचकर धरने पर बैठे सभी किसानों को तहसील स्तर पर किसान दिवस के आयोजन के माध्यम से सभी तरह की समस्याओं को सुलझाने का आश्वासन दिया। डीएम ने कहा कि स्मार्ट मीटर जोर जबरदस्ती से नहीं लगाया जाएगा। इसके लिए पहले जागरूकता कैंप लगाए जाएंगे। जो भी लोग स्मार्ट मीटर लगवाने के लिए सहमत होंगे उन्हीं के मीटर बदले जाएंगे।

वहीं एसएसपी ने भी नाराज किसानों की मांग पर बहादराबाद थाना इंचार्ज इंस्पेक्टर नरेश राठौर का ट्रांसफर चमोली किए जाने की पुष्टि की। मुख्यमंत्री से मुलाकात और प्रशासन के आश्वासन के बाद धरना खत्म हो गया है।

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Most Popular

To Top