
हाथरस, 29 नवंबर (Udaipur Kiran) । हाथरस में गांव मढ़ा पिथु में परसौरा रजवाह की पटरी कट जाने से किसानों की फसलों को भारी नुकसान हुआ है। पटरी टूटने से शनिवार काे नहर का पानी तेजी से खेतों में भर गया, जिससे कई किसानों की फसलें बर्बाद हो गईं।
सबसे अधिक नुकसान दिव्यांग किसान अमित पचौरी को हुआ है। उनकी एक एकड़ में लगी आलू की फसल पूरी तरह से पानी में डूबकर नष्ट हो गई है। इसके अलावा किशन पचौरी और भारत पचौरी के खेत भी प्रभावित हुए हैं। किसानों का कहना है कि यह फसल उनकी पूरे साल की मेहनत का परिणाम थी और इस नुकसान से उन्हें आर्थिक झटका लगा है। किसानाें ने सिंचाई विभाग काे मामले की जानकारी दी लेकिन माैके पर काेई भी अधिकारी नहीं पहुंचे। इस दाैरान अन्य किसान भी मौके पर आ गए और अपनी जमीनों को बचाने की कोशिश में जुट गए। समय रहते उन्होंने पानी का रुख मोड़कर अपने खेतों को बचा लिया, जिससे बड़ा नुकसान होने से टल गया।
—————
(Udaipur Kiran) / मदन मोहन राना