Haryana

सिरसा: संयुक्त किसान मोर्चा के बैनर तले किसानों ने दिया धरना

मांगों को लेकर धरना देते किसान।

सिरसा, 28 जुलाई (Udaipur Kiran) । मांगाें को लेकर जिला के दर्जनों गांवों के किसान संयुक्त किसान मोर्चा के बैनर तले साेमवार काे सिंचाई विभाग में पहुंचे और मुख्य गेट पर धरना लगाया। किसानों ने बताया कि टेलों पर पानी पूरा नहीं पहुंच रहा है। राइट सूट की फीस भराई जाने और किसानों को उसकी रसीद दी जाने सहित अन्य मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया जा रहा है। उन्होंने कहा बार-बार अधिकारियों को मिलने के बाद भी उनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही है।

किसान गुरजीत सिंह सहित अन्य किसानों ने बताया कि उनके मोगों की फीस नहीं भराई जा रही। उन्होंने बताया कि पहले समय पर फीस भराई जाती थी लेकिन अब इतना समय बीत जाने के बाद भी उनकी फीस नहीं भराई जा रही है।

उन्होंने बताया कि बार-बार अधिकारियों को इस बारे अवगत करवाने के बावजूद भी उनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही है। किसानों ने कहा कि क्षेत्र के किसान फीस भरने को तैयार हैं लेकिन प्रशासन फीस लेने को ही तैयार नहीं है। उन्होंने कहा कि इसको लेकर प्रशासन की नियत साफ नहीं है, जिस कारण वह अपनी नीति भी साफ नहीं बना रहा है। जिसका नुकसान किसानों को उठाना पड़ रहा है।

किसानों को पूरा पानी नहीं मिल रहा है। किसानों की मांग है कि सभी राइस सूट को खोला जाए, नहरों की सफाई मशीनों द्वारा करवाई जाए ताकि टेल और मोगों को पूरा पानी मिल सके। साथ ही किसानों ने चेतावनी दी कि धरना प्रदर्शन के बावजूद भी अगर उनकी सुनवाई नहीं होती है तो यह धरना प्रदर्शन लगातार जारी रहेगा।

—————

(Udaipur Kiran) / Dinesh Chand Sharma

Most Popular

To Top