
पूर्वी चंपारण,07 अगस्त (Udaipur Kiran) ।
जिले के पीपराकोठी जीवधारा के किशुनपुर में इफको किसान मित्र के प्रशिक्षण में किसानों ने हिस्सा लिया। प्रशिक्षण को लेकर इफको नैनो यूरिया प्लस एवं नैनो डीएपी तरल आधारित इफको किसान मित्र समूह कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में अजित सिंह क्षेत्र प्रबंधक इफको पटना, इफको क्षेत्रीय अधिकारी मोतिहारी बिहार सुजीत कुमार, एजीटी सौरभ कुमार सिंह सहित 70 किसानों ने भाग लिया। कार्यक्रम के उपरांत 50 प्रगतिशील किसानों को डेमोंस्ट्रेशन किट नैनो यूरिया प्लस नैनो डीएपी,नैनो जिंक सागरिका तरल वितरित किया गया।
मौके पर डॉ अजीत सिंह ने नैनो उर्वरक की जानकारी देते इसके प्रयोग के बारे में विस्तृत रूप से बताया। वही सुजीत कुमार ने नैनो उर्वरक से मिल रहे लाभ के बारे में किसानों को जानकारी दी।
—————
(Udaipur Kiran) / आनंद कुमार
