
मंडी, 09 सितंबर (Udaipur Kiran) । कृषि विभाग के कृषक प्रशिक्षण केंद्र सुंदरनगर में जिला मंडी के 13 कृषक विकास संघ के 39 किसानों के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य किसानों को कृषि परियोजनाओं के प्रबंधन और संचालन से संबंधित जानकारी देना था। प्रशिक्षण में खंड परियोजना प्रबंधन इकाई, जायका मंडी और गोहर के किसानों को कृषि संबंधी परियोजनाओं के प्रबंधन की विस्तृत जानकारी दी गई।
पीएमसी एक्सपर्ट डॉ. पीएल शर्मा ने प्रबंधन कमेटी के सदस्यों को उप-परियोजनाओं के संचालन और रखरखाव में कृषक विकास संघ की भूमिका और जिम्मेदारियों के बारे में समझाया। किसानों को पानी के वितरण से संबंधित योजनाओं और सिंचाई व्यवस्था के रख-रखाव के तरीकों के बारे में भी जानकारी दी गई। इसके अलावा, अभिलेख रखरखाव और कृषक विकास संघ के बैंक खातों के संचालन तथा उप-परियोजना के रखरखाव के लिए जिम्मेदारी सौंपने के बारे में किसानों को जागरूक किया गया।
—————
(Udaipur Kiran) / मुरारी शर्मा
