Chhattisgarh

किसान हित सर्वोपरि धान खरीद में कोई पात्र कृषक न छूटे : कलेक्टर

बैठक को संबोधित करते हुए कलेक्टर अबिनाश मिश्रा।

धमतरी, 14 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) ।कलेक्टर अबिनाश मिश्रा ने 14 अक्टूबर साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक लेकर आगामी 15 नवंबर से प्रारंभ होने वाली समर्थन मूल्य पर धान खरीद की तैयारियों की विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि प्रत्येक धान खरीद केन्द्र में स्वच्छता, पेयजल, छायादार व्यवस्था, बारदाना, तोलक कांटा, परिवहन व्यवस्था तथा कंट्रोल रूम की स्थापना समय पर सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि कोई भी पात्र किसान धान विक्रय से वंचित न रहे, यह सुनिश्चित किया जाए।

कलेक्टर मिश्रा ने स्पष्ट निर्देश दिए कि बिचौलियों,कोचिया और अवैध धान परिवहन पर कड़ी निगरानी रखी जाए और आवश्यकता अनुसार त्वरित कार्रवाई की जाए। बैठक में अपर कलेक्टर श्रीमती रीता यादव, सभी एसडीएम एवं जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे। उन्होंने बताया कि हाल ही में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की अध्यक्षता में आयोजित कलेक्टर्स कॉन्फ्रेंस में धमतरी जिले की कार्यप्रणाली की सराहना की गई। जिले में विशेष पिछड़ी जनजाति कल्याण, महिला एवं बाल विकास, स्वास्थ्य, प्रधानमंत्री जनमन, जल जीवन मिशन, प्रधानमंत्री आवास योजना तथा प्रधानमंत्री सूर्यघर जैसी योजनाओं के सफल क्रियान्वयन की प्रशंसा मुख्यमंत्री द्वारा की गई। इस उपलब्धि पर कलेक्टर ने समस्त जिला अधिकारियों एवं टीम को बधाई दी और कहा कि शासन एवं प्रशासन की मंशा के अनुरूप जनहित में इसी प्रकार बेहतर कार्य करते रहें। उन्होंने मुख्यमंत्री के निर्देशों की जानकारी साझा करते हुए कहा कि सभी अधिकारी-कर्मचारी कार्यालयीन समय का पालन करें।

लोक निर्माण विभाग को उन्होंने क्षतिग्रस्त सड़कों, पुल-पुलियों की मरम्मत शीघ्र पूर्ण करने तथा शहर के प्रमुख चौक-चौराहों जैसे कोलियारी चौक, भखारा चौक, कुकरेल और सिहावा चौक की सड़कों के सुधार कार्य तत्काल आरंभ करने के निर्देश दिए। साथ ही सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए सड़क किनारे अव्यवस्थित रूप से खड़े वाहनों एवं ढाबों पर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए। बैठक के दौरान कलेक्टर ने मुख्यमंत्री जनदर्शन, कलेक्टर जनदर्शन एवं समय-सीमा के लंबित प्रकरणों के शीघ्र निराकरण के निर्देश दिए।

जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ समय पर पहुंचे:

स्वास्थ्य विभाग को निर्देशित करते हुए कलेक्टर ने कहा कि मलेरिया या अन्य संक्रामक रोग का कोई भी मामला सामने आने पर तत्काल मरीज को जिला अस्पताल लाकर उचित उपचार सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि राज्य शासन की सभी जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पात्र हितग्राहियों तक समय पर पहुंचे। कलेक्टर मिश्रा ने प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना को उत्कृष्ट पहल बताते हुए अधिकारियों से कहा कि इस योजना का अधिकतम लाभ जनता तक पहुंचाने हेतु व्यापक प्रचार-प्रसार एवं शिविरों का आयोजन किया जाए। उन्होंने यह भी कहा कि एनआरएलएम एवं क्लस्टर लेवल फेडरेशन को वेंडर के रूप में पंजीकृत कर उन्हें भी इस योजना से जोड़ें।

(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा

Most Popular

To Top