
मंडी, 24 सितंबर (Udaipur Kiran News) । कृषि विभाग के द्वारा कृषि प्रौद्योगिकी प्रबंधन अभिकरण आत्मा के तत्वावधान में विकास खंड धनोटु की ग्राम पंचायत रेफल में प्राकृतिक खेती पर एक दिवसीय किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में लगभग 100 किसानों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस अवसर पर जिला मंडी के परियोजना निदेशक डॉ. राकेश पटियाल और उप परियोजना निदेशक डॉ. हितेंद्र ठाकुर ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि प्राकृतिक खेती वर्तमान समय की आवश्यकता है।
उन्होंने किसानों से आग्रह किया कि वे प्राकृतिक खेती को बढ़ावा दें ताकि उत्पादन लागत कम हो और आय में वृद्धि हो सके। उन्होंने किसानों में प्राकृतिक खेती के प्रति जागरूकता और उत्साह का संचार किया तथा उन्हें प्रेरित किया कि वे इस पद्धति को अपनाकर अपनी आर्थिक स्थिति सुदृढ़ करने के साथ आने वाली पीढ़ियों के लिए सुरक्षित पर्यावरण भी सुनिश्चित करें। गोष्ठी के दौरान आत्मा अधिकारियों ने किसानों को प्राकृतिक खेती की तकनीकों और इसके लाभों के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि किस प्रकार बिना रासायनिक खाद और कीटनाशकों के खेती करना स्वास्थ्यवर्धक खाद्यान्न उत्पादन, मिट्टी की उर्वरता संरक्षण, जल संरक्षण और पर्यावरणीय संतुलन बनाए रखने में सहायक सिद्ध होता है। इस अवसर पर ग्राम पंचायत प्रधान, उपप्रधान, खंड कृषक सलाहकार समिति के अध्यक्ष पंकज चौधरी सहित सलवाहन, कोट, चाम्बी, अप्पर बेहली तथा पाली पंचायत के उन्नतशील किसान उपस्थित रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / मुरारी शर्मा
