Jharkhand

देवघर में किसानों को 50 प्रतिशत अनुदान पर मिला बीज

बीज वितरण में शाम‍िल किसान समेत अन्‍य

देवघर, 8 नवंबर (Udaipur Kiran) ।

उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा के निर्देश पर कृषि विभाग की ओर से किसानों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से शनि‍वार को देवघर के सदर प्रखंंड अन्तर्गत रमलडीह ग्राम में कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर संयुक्त कृषि निदेशक, जिला कृषि पदाधिकारी और मुखिया की उपस्थिति में 22 किसानों के बीच 50 प्रतिशत अनुदान पर बीज उपलब्ध कराया गया।

मौके पर अधिकारियों ने किसानों से अधिक से अधिक नवीन कृषि तकनीकों अपनाने का आग्रह किया। इसके साथ ही उन्‍हें सरकारी योजनाओं की जानकारी भी दी गई। मौके पर किसानों ने सरकार और कृषि विभाग का आभार व्यक्त किया। कहा गया कि इस तरह की पहल से उन्हें अपनी फसलों के उत्पादन में सुधार करने में मदद मिलेगी। मौके पर किसान सहित अन्य लोग मौजूद थे।

—————

(Udaipur Kiran) / Manoj Kumar