Uttar Pradesh

राज्य सरकार द्वारा गन्ने के मूल्य में रू. 30 प्रति कु. तक की बढ़ोत्तरी से किसानों में खुशी

राज्य सरकार का बड़ा निर्णय, गन्ने के मूल्य में रू. 30 प्रति कु. तक की बढ़ोत्तरी से किसानों में खुशी
राज्य सरकार का बड़ा निर्णय, गन्ने के मूल्य में रू. 30 प्रति कु. तक की बढ़ोत्तरी से किसानों में खुशी
राज्य सरकार का बड़ा निर्णय, गन्ने के मूल्य में रू. 30 प्रति कु. तक की बढ़ोत्तरी से किसानों में खुशी
राज्य सरकार का बड़ा निर्णय, गन्ने के मूल्य में रू. 30 प्रति कु. तक की बढ़ोत्तरी से किसानों में खुशी
राज्य सरकार का बड़ा निर्णय, गन्ने के मूल्य में रू. 30 प्रति कु. तक की बढ़ोत्तरी से किसानों में खुशी

हरदोई,30 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा किसानों के हित में गन्ना मूल्य वृद्धि करने के ऐतिहासिक फैसले से किसानों में खुशी की लहर है। राज्य सरकार के निर्णय अनुसार, गन्ने के मूल्य में रू. 30 प्रति कु. तक की बढ़ोत्तरी की है। नए पेराई सत्र 2025-26 में अगेती प्रजाति के गन्ने का मूल्य रू. 400 प्रति कु. होगा, जबकि सामान्य प्रजाति के लिए यह दर रू. 390 प्रति कु. तय की गई है, गन्ना मूल्य वृद्धि से प्रदेश के लाखों गन्ना किसानों को बड़ा लाभ मिलेगा। जिससे गन्ना किसानों की आय में महत्वपूर्ण वृद्धि होगी।

केन ग्रोवर्स सोसाइटी हरदोई के अध्यक्ष रंजीत कुमार सिंह ने राज्य सरकार के फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार ने गन्ने के मूल्य में वृद्धि की घोषणा की है। अब अगैती प्रजाति के गन्ने का मूल्य 400 रुपये प्रति क्विंटल और सामान्य प्रजाति के गन्ने का मूल्य 390 रुपये प्रति क्विंटल निर्धारित किया गया है।राज्य सरकार का यह निर्णय किसानों के हित में लिया गया है। राज्य सरकार द्वारा गन्ना मूल्य में हुई इस वृद्धि से प्रदेश के लाखों गन्ना किसानों को बड़ा लाभ मिलेगा।

चीनी मिल डीसीएम श्रीराम लि., शुगर यूनिट – लोनी के क्षेत्रीय किसानों में राज्य सरकार द्वारा किसानों के हित में लिये गये ऐतिहासिक फैसले से खुशी की लहर दौड़ गई है जिसका आभार व्यक्त करते हुये चीनी मिल क्षेत्र कृषक एवं समाजसेवी पंकज सिंह (हुसैनापुर धौकल), भाजपा नेता अक्षय प्रताप सिंह, लवलेश सिंह, शिवमोहन दीक्षित (ग्रा0-उधरनपुर), श्री सन्तराम (ग्रा0-सरदारनगर), रवि शंकर शुक्ला (ग्रा0-उधरनपुर), रूद्रप्रताप सिंह (ग्रा0-गढे़पुर), अनुराग शुक्ला (ग्रा0-उधरनपुर), प्रेम कुमार (ग्रा0- शर्मा), राजीव कुमार सिंह (ग्रा0-मंझिला), हरिओम मिश्रा (ग्रा0-उधरनपुर), विजयकांत मिश्रा (ग्रा0-उधरनपुर), डा0 तौहीद-प्रधान (ग्रा0-टुमुर्की), डा0 तौकीर-प्रधान (ग्रा0-हर्रई), अनिल कुमार (ग्रा0-बहेरवा हासिमपुर), मन्दीप सिंह (ग्रा0-पैंगुसराय), बुधपाल (ग्रा0-टेडवा), अनिल कुमार त्रिवेदी (ग्रा0-रतनपुर), रेशम सिंह (ग्रा0-कल्लुआ), सारदुल सिंह (ग्रा0-कल्लुआ), बैजनाथ पाण्डेय-प्रधान (ग्रा0-कोठवा), अजीत सिंह-प्रधान (ग्रा0-बिजगवां), मोहित सिंह (ग्रा0-कैमी), ओमकार सिंह-प्रधान (ग्रा0-बेहटा गोकुल), सुनील सिंह (ग्रा0-सुरजीपुर) एवं युनुस अली (ग्रा0-सिसौआ) द्वारा गन्ना विभाग व राज्य सरकार का बहुत- बहुत आभार धन्यवाद व्यक्त किया गया।

(Udaipur Kiran) / अंबरीश कुमार सक्सेना

Most Popular

To Top