
किसानों की मांग—क्षतिग्रस्त नहरें दुरुस्त हों, सिंचाई हो आसान
मीरजापुर, 19 सितंबर (Udaipur Kiran) । अहरौरा डोंगिया बांध मेन कैनाल समिति की बैठक शुक्रवार को अहरौरा बांध पर आयोजित की गई। बैठक में किसानों ने बरसात और बाढ़ से क्षतिग्रस्त नहरों की तत्काल मरम्मत कर टेल तक पानी पहुंचाने की मांग की। इस दौरान किसानों ने अपनी समस्याओं और मांगों को लेकर सिंचाई विभाग के एसडीओ ऋतुराज सिंह को पत्रक सौंपा। बैठक में जेई मनोज सिंह व आनंद कुमार बिंद भी मौजूद रहे।
किसानों ने कहा कि चौकिया ब्रांच नहर को छह फीट से चलाने पर ही हेड की ओर के कुलावे संचालित हो सकते हैं। चौकिया ब्रांच में लगभग डेढ़ किलोमीटर दीवार बन जाने से 150 बीघा जमीन की सिंचाई सुनिश्चित हो सकती है। साथ ही, हुसेनपुर बीयर पर गड़ई प्रणाली की नहरों को नियमित रूप से संचालित करने की मांग की गई।
बैठक में किसानों ने कई प्रमुख समस्याओं को उठाया। इनमें मनऊर चट्टी के पास मिल्की बरवा मार्ग पर जर्जर पुल का निर्माण, चौकिया ब्रांच नहर के 21 नंबर कुलावे के पास कटान रोकने के लिए दोनों तरफ लाइनिंग, ढेबरा पेट्रोल टंकी के पास बने पाइप पुल को हटाकर ऊंचा पुल बनाने, देवरिला माइनर की सफाई-खुदाई, काकोरी ड्रेन से अवैध अतिक्रमण हटाने तथा खेमईपुर माइनर की मरम्मत व सफाई शामिल रही।
इसके अलावा भागवत ब्रांच नहर में अवरुद्ध सर्विस पटरी को खोलने, धुरिया सोनकर बस्ती व जिगना ग्राम के पास टूटे पुलों का निर्माण, पटिहटा माइनर के गेट की मरम्मत, कलिया नदी के पास यादव बस्ती के समीप टूटी नहर की मरम्मत और हाई लेवल फीडर के रखरखाव की मांग भी रखी गई। बैठक में अहरौरा बांध डाक बंगले पर बैठक हाल निर्माण तथा आगामी दिनों में जलशक्ति मंत्री का कार्यक्रम बांध परिसर में कराने का प्रस्ताव भी पारित किया गया।
बैठक की अध्यक्षता चौधरी रमेश सिंह ने की और संचालन प्रहलाद सिंह ने किया। इस अवसर पर भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश उपाध्यक्ष सिद्धनाथ सिंह सहित गोपाल दास गुप्ता, शिवप्रसाद सिंह, स्वामी दयाल सिंह, दीपक सिंह, अवनीश कुमार सिंह, बृजेश कुमार सिंह, मुकुटधारी सिंह, हीरालाल यादव, विष्णु यादव, नंदलाल, विजेंद्र, बहादुर सिंह, राम सिंगार सिंह, अशोक कुमार सिंह समेत बड़ी संख्या में किसान उपस्थित रहे।
(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा
