
फसल नुकसान का मिलेगा मुआवजा, आधुनिक खेती अपनाएं किसान : रणधीर पनिहार
हिसार, 23 सितंबर (Udaipur Kiran News) । कृषि एवं किसान कल्याण विभाग की ओर से सेवा पखवाड़ा
के तहत राजगढ़ रोड स्थित संत कबीर छात्रावास में जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया
गया। कार्यक्रम में नलवा विधायक रणधीर पनिहार मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए जबकि
कार्यक्रम की अध्यक्षता उपमंडल कृषि अधिकारी डॉ. अजीत सिंह ने की। मंच संचालन कृषि
विकास अधिकारी डॉ. राजीव भाटिया ने किया।
अपने संबोधन में विधायक रणधीर पनिहार ने मंगलवार काे किसानों से संवाद करते हुए कहा कि
सरकार किसानों की हर परिस्थिति में साथी है और किसानों को किसी भी मुश्किल घड़ी में
अकेला नहीं छोड़ा जाएगा। उन्होंने कहा कि अत्यधिक बारिश से कई जगहों पर खेतों में जलभराव
हुआ है, जिससे किसानों की फसलें प्रभावित हुई हैं। ऐसी स्थिति में सरकार द्वारा नुकसान
का पूरा आकलन किया जाएगा और प्रभावित किसानों को उचित मुआवजा दिया जाएगा। किसी किसान
को घबराने की आवश्यकता नहीं है, सरकार हर कदम पर आपके साथ खड़ी है।
विधायक ने कहा कि वर्तमान समय तकनीकी खेती का है और पारंपरिक तरीकों से आगे
बढ़कर ही किसान अच्छी पैदावार प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने किसानों से अपील करते
हुए कहा कि वे कृषि वैज्ञानिकों और कृषि अधिकारियों की सलाह को अमल में लाएं, क्योंकि
यही सलाह आधुनिक परिस्थितियों के अनुसार खेती को लाभकारी बनाने में सहायक सिद्ध होती
है।
कार्यक्रम में हांसी से उपमंडल कृषि अधिकारी डॉ. प्रीति वर्मा ने किसानों को
कृषि विभाग की विभिन्न योजनाओं के बारे में अवगत कराया और प्राकृतिक खेती, फसल विविधीकरण
तथा रसायनों के संतुलित प्रयोग संबंधी जानकारी दी। जिला मत्स्य पालन अधिकारी डॉ. भीमसेन
बेनीवाल, बागवानी विभाग से डॉ. सुनील व डॉ. विनेश ने किसानों से विभागीय योजनाओं की
जानकारी साझा की। वहीं कृषि वैज्ञानिक डॉ. राकेश सांगवान व डॉ. ओपी नेहरा ने फसलों
में आने वाले रोगों के निदान तथा मिट्टी की उर्वरा शक्ति बढ़ाने के उपायों पर चर्चा
की। कृषि विकास अधिकारी संगठन के अध्यक्ष डॉ. सुशील गोयत ने भी किसानों को खेती से
संबंधित नई-नई तकनीकों की जानकारी दी।
(Udaipur Kiran) / राजेश्वर
