Haryana

किसानों को समय पर मिले गेट पास, अधिकारी धान की समय पर खरीद करे सुनिश्चित : उपायुक्त विरेद्र दहिया

पानीपत मंडी धान की नमी को देखते उपायुक्त वीरेंद्र दहिया

पानीपत, 27 सितंबर (Udaipur Kiran News) । हरियाणा के पानीपत की मंडियों में खरीद प्रबधों का जायजा लेने के लिए डीसी वीरेद्र कुमार ने दहिया शनिवार को जिले की बाबरपुर व पानीपत मंडी का दौरा किया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि धान खरीद के दौरान किसानों को दिक्कत नही आनी चाहिए, किसानों को फसल का उचित दाम मिले और फसल का समय पर उठान हो। उन्होंने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि यदि धान खरीद के दौरान किसी भी खरीद एजेंसी कि कौताही पाई गई उस एजेसी के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।

डीसी ने बताया कि धान गीली होने के कारण खरीद समय पर नही हो रही है, यदि नमी 17 है तो खरीद हो जाएगी, डीसी ने किसानो के सामने मंडी में धान में नमी की जांच की जिसमे 22 तक नमी पाई गई, डीसी ने बताया कि जो धान सूखी है एजेंसी व मिलर्स द्वारा धान खरीदी जा रही है। उन्होंने बताया कि अब तक करीब 60 प्रतिशत धान की खरीद हो चुकी है। उन्होंने किसानों से अपील की है कि वह अपनी धान की फसल को सूखा कर ही मंडियों में लाए ताकि फसल का उचित दाम मिल सके। उन्होने किसानों से अनुरोध किया है कि वह धान की कटाई के बाद खेत में खड़े अवशेषों को न जलाए, इससे खेतो की शक्ति तो घटती ही है वही प्रदुषण को भी बढावा मिलता है।

डीएम ईओ महाबीर सिंह ने बताया कि जिले की सभी मंडियों में धान खरीद के व्यापक प्रंबध किए गए है, मंडियों में धान की आवक शुरू हो गई है, उन्होंने बताया कि अब तक जिले की 7 मंडियों पानीपत, बाबरपुर, समालखा, मतलोडा, बापोली, इसराना, सनोली में करीब 450 एमटी धान की आवक हो चुकी है तथा खरीद का कार्य भी जारी है, उन्होंने बताया कि इस बार वेयर हाऊस और हैफड एजेसी द्वारा धान की खरीद की जाएगी। उन्होंने बताया कि जिले की सभी मंडियों में बिजली, पानी, शौचालय, पंखे व झंरनो की सुविधा है, किसानो की देखरेख मे ही धान की खरीद व तोल किया जा रहा है। इस मौके पर पानीपत मार्किट कमेटी के अध्यक्ष अवतार सिंह शास्त्री, पानीपत मंडी की व्यवस्था के नोडल एसडीएम पानीपत मनदीप कुमार, बाबरपुर मंडी के नोडल ज्वाईट कमीश्नर नगर निगम संजय दत्तरवाल, मंडी सचिव आशा रानी,वेयर हाऊस एजेंसी से मैनेजर धीरपाल कौशिक, ज्योति रानी, सहित किसान व आढती उपस्थित रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / अनिल वर्मा

Most Popular

To Top