Uttar Pradesh

उन्नत खेती की ओर कदम, किसानों को मिला मिनी किट बीज का लाभ

महिला किसान को बीज के पैकेट देते मंडलायुक्त बालकृष्ण त्रिपाठी।

– संपूर्ण समाधान दिवस पर मंडलायुक्त और जिलाधिकारी ने बांटे बीज पैकेट

मीरजापुर, 19 जुलाई (Udaipur Kiran) । जिले के लघु एवं सीमांत किसानों को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक और प्रयास किया गया। शनिवार को संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर मंडलायुक्त बालकृष्ण त्रिपाठी और जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने उन्नत किस्म के बीजों का मिनी किट किसानों को वितरित किया।

तहसील सदर में मंडलायुक्त ने 20 किसानों को और मड़िहान तहसील में जिलाधिकारी ने 15 किसानों को ज्वार, बाजरा, दलहन, तिलहन व श्रीअन्न (सांवा, कोदो) जैसी फसलों के बीज निशुल्क उपलब्ध कराए। अधिकारियों ने बताया कि इन बीजों की मदद से किसानों की पैदावार और आमदनी में सुधार होगा।

संयुक्त कृषि निदेशक डॉ. अशोक उपाध्याय ने बताया कि पात्र किसानों को पीओएस मशीन के माध्यम से निशुल्क मिनीकिट दिए जा रहे हैं। इस योजना के तहत पिछड़े क्षेत्रों, अनुसूचित जाति/जनजाति और महिला किसानों को प्राथमिकता दी गई है। अब तक जिले में 23 हजार से अधिक किसानों को बीज वितरित किए जा चुके हैं।

इस मौके पर अपर जिलाधिकारी अजय कुमार सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक नितेश सिंह, एसडीएम सदर गुलाब चंद्र सहित कई अधिकारी उपस्थित रहे। अधिकारियों ने किसानों को बीज के साथ-साथ बेहतर खेती के गुर भी बताए।

तकनीकी खेती से बढ़ेगी आमदनी

जिलाधिकारी ने बताया कि सरकार का उद्देश्य किसानों को आधुनिक व तकनीकी खेती से जोड़कर फसल उत्पादन को बेहतर करना है। इसके लिए किसानों को प्रशिक्षित करने के साथ उन्नत किस्म के बीज भी दिए जा रहे हैं।

(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा

Most Popular

To Top