
प्रयागराज, 26 सितंबर (Udaipur Kiran News) । उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में स्थित घूरपुर थाना क्षेत्र के हुल्ला का पूरा गांव में शुक्रवार को घर के पास करंट की चपेट में आने से किसान की मौत हो गई। पिता को बचाने के प्रयास में बेटा जख्मी हो गया। हालांकि उसके बेटे को हादसे के बाद उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस उपायुक्त यमुनानगर विवेक चन्द्र यादव ने बताया कि घूरपुर के हुल्ला का पूरा बगवना गांव निवासी जितेन्द्र सिंह 55 वर्ष पुत्र स्वर्गीय लालू प्रसाद और उसका बेटा घर के पास बने सोलर पैनल देखने गए जहां टूट कर गिरे विद्युत तार से प्रवाहित हो रहे करंट की चपेट में आ गए। हालांकि लोगों ने किसी तरह दोनों को बचाने का प्रयास किया, लेकिन जितेन्द्र सिंह की मौत हो गई। उसके बेटे को उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। शुक्रवार के इस सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने जितेन्द्र के शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई की।
—————
(Udaipur Kiran) / रामबहादुर पाल
