Uttar Pradesh

सर्पदंश से किसान की मौत, परिवार में छाया मातम

हमीरपुर, 19 सितम्बर (Udaipur Kiran News) । उत्तर प्रदेश के हमीरपुर के सरीला तहसील के अंतर्गत बिरखेरा गांव में शुक्रवार को एक किसान की सर्पदंश से मौत हो गई। घटना से पूरे परिवार में कोहराम मच गया है।

बिरखेरा गांव निवासी 45 वर्षीय किसान खूबचंद पुत्र लल्लू प्रजापति अपने घर में जमीन पर बिस्तर लगाकर सो रहे थे। इसी दौरान अचानक एक जहरीले सांप ने उन्हें डस लिया। कुछ देर बाद उनकी हालत बिगड़ने लगी। घबराए परिजनों ने तत्काल उन्हें हमीरपुर जिला अस्पताल पहुंचाया। वहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उनकी गंभीर स्थिति देखते हुए कानपुर रेफर कर दिया। लेकिन कानपुर ले जाते समय रास्ते में ही किसान की मौत हो गई। मृतक किसान के पास लगभग पांच बीघा कृषि भूमि थी, जिस पर वे खेती-किसानी और मजदूरी करके परिवार का भरण-पोषण करते थे। उनके परिवार में पत्नी माया, पुत्री सविता (22) और दो पुत्र रोहित व चिंटू शामिल हैं। किसान की असमय मौत से पूरे परिवार का सहारा छिन गया और गांव में शोक का माहौल छा गया है।

सूचना मिलने पर जलालपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थाना प्रभारी निरीक्षक पीके पटेल ने शुक्रवार को बताया कि नियमानुसार आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।

—————

(Udaipur Kiran) / पंकज मिश्रा

Most Popular

To Top