
बाराबंकी18 जुलाई (Udaipur Kiran) । थाना मो0पुर खाला क्षेत्र के गांव में शुक्रवार सुबह एक किसान अपने खेत में सिंचाई कर रहा था तभी बिजली के खुले तारों की चपेट में आने से करंट लग गया और उसकी मौत हो गई । अचानक हुए इस घटनाक्रम से परिवार में मातम का माहौल है।
घटना थाना मो0पुर खाला क्षेत्र के गांव मोकलापुर की है। जहां पर शुक्रवार की सुबह बिजली से संचालित ट्यूबबेल से संजय कुमार उम्र (42) वर्ष सुबह करीब 9 बजे अपने खेत में धान की सिंचाई कर रहा था। इस दौरान ट्यूबबेल के किनारे खुले तार की चपेट में आने से उसे करंट लग गया और वह पानी भरे खेत में अचेत अवस्था में गिर पड़ा। सड़क किनारे खेत होने की वजह से आवागमन कर रहे स्थानीय नागरिकों ने संजय को खेत में पड़े देखा तो इसकी सूचना में परिजनों को दी।
मौके पर पहुंचे घर वालों ने आनन-फानन में सीएचसी फतेहपुर में भर्ती किराया। जहां पर मौजूद डॉक्टर ने संजय को मृत घोषित कर दिया। इस घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में चीख पुकार मच गई । वहीं गांव में मातम पसर गया। मृतक के घर में पत्नी सुमन वर्मा और बड़ा बेटा आनित्य वर्मा, सुमित वर्मा व जिनीएस वर्मा सहित तीन बेटे हैं। जिसमें अनित्य वर्मा की शादी हो चुकी है अचानक हुए इस हादसे से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। वहीं परिजनों ने पुलिस को न सूचना देते हुए शव का अंतिम संस्कार कर दिया है।
(Udaipur Kiran) / पंकज कुमार चतुवेर्दी
