
औरैया, 21 अगस्त (Udaipur Kiran) । जनपद में गुरुवार की सुबह से ग्रामीण इलाके में हो रही झमाझम बारिश ने लोगों को भीषण गर्मी और उमस से बड़ी राहत दी है। पिछले चार दिनों से तापमान में लगातार बढ़ोत्तरी के साथ चिलचिलाती धूप और उमस ने लोगों का जीना दुश्वार कर दिया था। ग्रामीण क्षेत्रों में तो हालात और भी खराब थे। बिजली कटौती और गर्म हवाओं ने लोगों को बेहाल कर दिया था। ऐसे में सुबह से शुरू हुई बारिश ने मौसम का मिजाज पूरी तरह बदल दिया और लोगों के चेहरों पर मुस्कान लौट आई।
बारिश से जहां लोगों को उमस और तपन से राहत मिली है, वहीं किसानों के लिए भी यह संजीवनी साबित हो रही है। क्षेत्र के अधिकांश खेतों में बाजरे और धान की फसलें खड़ी हैं। समय पर हुई यह बारिश इन फसलों के लिए बेहद लाभकारी है। किसानों का कहना है कि बाजरे की फसल को इस समय पानी की सख्त जरूरत थी। वहीं धान की रोपाई वाले खेतों में भी पानी की कमी से परेशानी हो रही थी, लेकिन बारिश ने सारी कमी पूरी कर दी है।
गांवों में किसानों को उम्मीद है कि इस बारिश से उनकी पैदावार में अच्छी बढ़ोतरी होगी। वहीं मौसम विभाग ने भी आगामी दिनों में रुक-रुक कर बारिश जारी रहने की संभावना जताई है। इससे न केवल फसलों को फायदा होगा।
लोगों का कहना है कि बरसात ने गर्मी की तपन से राहत दी है। बच्चे, बुजुर्ग और महिलाएं सभी मौसम का आनंद ले रहे हैं। कुल मिलाकर गुरुवार की सुबह से हो रही बारिश ने औरैया के लोगों को जहां सुकून दिया है, वहीं किसानों के चेहरों पर भी रौनक ला दी है।
—————
(Udaipur Kiran) कुमार
