
मीरजापुर, 12 सितम्बर (Udaipur Kiran News) । चुनार कोतवाली क्षेत्र के जलालपुर माफी गांव में शुक्रवार शाम लगभग 5 बजे एक किसान नदी पार करते समय डूब गया।
उक्त गांव निवासी 50 वर्षीय लल्लन यादव पुत्र स्व. अर्जुन यादव अपने पशुओं को चराने के लिए लल्ली की मड़ई के पास जरगो नदी पार कर खेत पर गए थे। पशुओं को छोड़कर लौटते समय तैरकर नदी पार कर रहे थे कि गहरे पानी में डूब गए। घटना की सूचना पर चुनार पुलिस मौके पर पहुंची।
एसआई राम प्रताप यादव ने गोताखोर रामबाबू व टीम को बुलाकर मोटरबोट की मदद से तलाश कराई, लेकिन देर रात तक लापता किसान का कोई पता नहीं चल सका। अचानक हुई इस घटना से परिवार व गांव में कोहराम मचा हुआ है। पुलिस और गोताखोरों की टीम किसान की तलाश में जुटी हुई है।
—————
(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा
