Uttar Pradesh

किसानाें ने फसलों का मांगा मुआवजा, एसडीएम काे साैंपा जापन

प्रदर्शन करते किसान

बीते दिनों हुई बारिश से फसलें नष्ट

उरई, 29 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । कोंच तहसील परिसर में बुधवार को भारतीय किसान यूनियन से जुड़े किसानों ने प्रदर्शन कर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से किसानों ने बेमाैसम हुई बारिश से चौपट हुई फसलों का मुआवजा दिलाने की मांग की है।

बता दें कि बीते दिनों हुई बारिश से किसानों की खेतों में खड़ी फसलें नष्ट हो गईं हैं। इससे किसानों काे भारी नुकसान हुआ है। इसीलिए किसानों ने एसडीएम ज्योति सिंह से फसलों का मुआवजा दिलाने की मांग की है। भारतीय किसान यूनियन के तहसील अध्यक्ष चतुर सिंह ने बताया कि उन्होंने फसलों के नुकसान को लेकर अपनी मांगों को उठाया है। वहीं, एसडीएम ने किसानों की मांगों को सुना और उन्हें आश्वासन दिया कि उनकी मांगों को सरकार तक पहुंचाया जाएगा और जल्द ही समाधान निकाला जाएगा।

(Udaipur Kiran) / विशाल कुमार वर्मा

Most Popular

To Top