
चना, मटर, मसूर व सरसों का दिया जायेगा मिनीकिट
लखनऊ, 02 सितंबर (Udaipur Kiran) । योगी सरकार ने अन्नदाता किसानों के हित में इस वर्ष भी बड़ा निर्णय लिया है। योगी सरकार रबी 2025-26 के लिए निःशुल्क दलहनी-तिलहनी बीज मिनीकिट वितरित करेगी। इसका लाभ प्राप्त करने के लिए किसानों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा। किसान 25 सितंबर तक बुकिंग व आवेदन कर सकेंगे। लाभार्थियों का चयन जिलाधिकारी की अध्यक्षता में गठित जिला स्तरीय समिति के माध्यम से होगा।
योगी सरकार ने वित्तपोषित निःशुल्क दलहन बीज मिनीकिट वितरण व प्रसार कार्यक्रम के अंतर्गत किसानों को रबी 2025-26 में दलहनी फसलें चना (16 किग्रा.), मटर (20 किग्रा.) व मसूर (8 किग्रा.) के बीज मिनीकिट निःशुल्क उपलब्ध कराए जाएंगे। वहीं तिलहन फसल के अंतर्गत सरसों (2 किग्रा.) का बीज मिनीकिट भी दिया जाएगा।
कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने मंगलवार को बताया कि इन मिनीकिट के लाभार्थियों का चयन लॉटरी पद्धति से जिलाधिकारी की अध्यक्षता में गठित जिला स्तरीय समिति के माध्यम से पारदर्शी ढंग से किया जाएगा। जो भी किसान इस योजना का लाभ उठाना चाहते हैं, उन्हें कृषि दर्शन-2 पोर्टल (agridarshan.up.gov.in) पर ऑनलाइन बुकिंग-आवेदन करना होगा। आवेदन 25 सितंबर तक स्वीकार किए जाएंगे।————
(Udaipur Kiran) / बृजनंदन
