Bihar

यूरिया खाद की कालाबाज़ारी पर किसानों का फूटा गुस्सा,प्रखंड कार्यालय का किया घेराव

यूरिया कालाबाजारी से परेशान किसान प्रखंड का घेराव करते हुए

पूर्वी चंपारण,11 सितंबर (Udaipur Kiran) । जिले के ज्यादातर प्रखंडो में किसान यूरिया खाद के लिए दर-दर भटकने को मजबूर है। कुछ दिन पूर्व बारिश नही होने से परेशान किसान अब बारिश होने के बाद अपनी खरीफ फसलो में यूरिया डालने के लिए मारे-मारे फिर रहे है,एक बोरी यूरिया खाद के लिए किसान पूरे दिन लाइन में लग रहे है।

लिहाजा जिले में जगह-जगह यूरिया खाद की कालाबाजारी हो रही है। मुनाफाखोर किसानो से यूरिया के लिए मनमाने दाम वसूल रहे है। इस समस्या से जिले के प्राय: सभी प्रखंड के किसान जूझ रहे है। इस समस्या से जुझते कोटवा प्रखंड के सैकड़ों किसानों का गुस्सा शुक्रवार को फूट पड़ा और किसानो ने प्रखंड सह अंचल कार्यालय का घेराव कर जमकर विरोध प्रदर्शन किया।

किसानों ने आरोप लगाया कि निर्धारित मूल्य 266 रुपये की जगह 330 रुपये में खाद बेचा जा रहा है। विरोध प्रदर्शन करते हुए ब्लॉक का घेराव करने वालो में कोटवा पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि पन्नालाल यादव, मुन्ना कुमार, रोहित कुमार, किशोरी राय, कामेश्वर कुमार, अजित कुमार का कहना है कि पहले ही धान की फसल सूखे और समय पर खाद न मिलने से बर्बाद हो रही है ऊपर से विभाग और दुकानदारों की मनमानी से खाद आपूर्ति केंद्रों पर यूरिया का मनमाना दाम वसूला जा रहा है।

इससे छोटे और गरीब किसान बुरी तरह परेशान हैं। प्रदर्शन कर रहे किसानों ने प्रशासन से मांग की कि कालाबाज़ारी में लिप्त दोषियों पर तुरंत कार्रवाई की जाए और यूरिया खाद किल्लत दूर कर उसकी बिक्री सरकारी दर पर सुनिश्चित की जाए। किसानों ने चेतावनी दी कि यदि जल्द सुधार नहीं हुआ तो आंदोलन और तेज होगा।वही इस मुद्दे को लेकर जिला कृषि पदाधिकारी मनीष कुमार ने आश्वासन दिया कि मामले की जांच कराई जाएगी और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई होगी।फिलहाल प्रशासन ने स्थिति को नियंत्रित किया, लेकिन किसानों का गुस्सा शांत नहीं दिख रहा है,ऐसे में यूरिया की आपूर्ति पर प्रशासन की संजीदगी जरूरी है।

—————

(Udaipur Kiran) / आनंद कुमार

Most Popular

To Top