
मीरजापुर, 1 अगस्त (Udaipur Kiran) ।
मड़िहान तहसील में शुक्रवार को सरदार सेना के बैनर तले किसानों ने अपनी जमीन को लेकर न्याय की गुहार लगाते हुए आमरण अनशन शुरू कर दिया। किसानों ने प्रशासन पर उपजिलाधिकारी के आदेश की अवहेलना और ग्राम प्रधान पर कब्जेदारी का आरोप लगाते हुए सरकार विरोधी नारेबाजी की।
राजगढ़ क्षेत्र निवासी अरविन्द सिंह पटेल ने बताया कि उनकी भूमिधरी जमीन पर ग्राम प्रधान द्वारा जबरन चकमार्ग का निर्माण करा दिया गया है। इस मुद्दे पर उपजिलाधिकारी न्यायालय ने उन्हें ग्रामसभा की जमीन देने का आदेश भी दिया, लेकिन वह आदेश अब तक धरातल पर नहीं उतर सका है। अरविन्द का कहना है कि कई बार अधिकारियों से शिकायत के बावजूद कार्रवाई न होने से वह अब विवश होकर दर्जनों किसानों के साथ अनशन पर बैठने को मजबूर हुए हैं।
किसानों ने मंच के माध्यम से अपनी आवाज बुलंद करते हुए कहा कि जब तक उन्हें न्याय नहीं मिलेगा, तब तक आंदोलन जारी रहेगा। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि जल्द समाधान नहीं निकाला गया तो आंदोलन को और उग्र रूप दिया जाएगा।
इस दौरान किसानों ने प्रशासन पर पक्षपात और ग्राम प्रधान की मिलीभगत का आरोप लगाया। वहीं, पूरे घटनाक्रम को लेकर स्थानीय प्रशासन की चुप्पी सवालों के घेरे में है।
(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा
