हिसार, 18 जुलाई (Udaipur Kiran) । जिले के नारनौंद क्षेत्र के गांव भकलाना में हार्ट
अटैक से किसान की मौत हो गई। किसान धान की रोपाई करने गया था। घटना के समय वह अपने
पिता के साथ खेत में धान की पौध लगा रहा था। ग्रामीणों ने पीड़ित परिवार को आर्थिक मदद
की मांग की है।
मिली जानकारी के अनुसार लगभग 47 वर्षीय किसान संदीप कुमार की हार्ट अटैक से
मौत हो गई। वह शुक्रवार सुबह खेत में पिता ओमप्रकाश के साथ धान की पौध लगा रहा था।
ओमप्रकाश पौध उखाड़ रहे थे और संदीप उन्हें खेत में लगा रहा था। अचानक संदीप पानी में
गिर पड़ा। पिता ने उसे आवाज दी लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। जब उन्होंने पास जाकर देखा
तो संदीप की मृत्यु हो चुकी थी। परिजनों के अनुसार संदीप को पहले कोई बीमारी नहीं थी।
वह अविवाहित था और पिता के साथ खेती करता था। परिवार ने तुरंत उसे हांसी के नागरिक
अस्पताल ले गया। डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस की मौजूदगी में पोस्टमार्टम
के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। बास पुलिस ने ओमप्रकाश के बयान पर इत्तेफाकिया कार्रवाई की है। ओमप्रकाश ने
कहा कि यह एक प्राकृतिक दुर्घटना है। संदीप का छोटा भाई कुलदीप विवाहित है। परिवार
के अन्य सदस्य भी खेती से जुड़े हैं। ग्रामीणों ने प्रशासन से आकस्मिक मौत के मामले
में पीड़ित परिवार को आर्थिक मदद की मांग की है।
(Udaipur Kiran) / राजेश्वर
