Uttar Pradesh

पीएम किसान सम्मान समेत अन्य योजनाओं का लाभ पाने के लिए फार्मर रजिस्ट्री जरूरी

प्रतीकात्मक फोटो

– 29 सितंबर से 30 नवंबर तक चलेगा विशेष अभियान, हर ब्लाक-तहसील में लगेंगे कैंप

मीरजापुर, 27 सितंबर (Udaipur Kiran News) । किसानों के लिए राहत और जरूरी सूचना—प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (पीएम-किसान) की 21वीं किस्त और कृषि विभाग की सभी योजनाओं का लाभ अब उन्हीं किसानों को मिलेगा, जिन्होंने फार्मर रजिस्ट्री कराई होगी। जिलाधिकारी पवन कुमार गंगवार ने शनिवार को बताया कि यह व्यवस्था इसलिए की गई है ताकि योजनाओं का लाभ सीधे पात्र किसानों तक पहुंचे और कोई भी किसान वंचित न रह जाए।

इस कार्य के लिए जिला प्रशासन ने विशेष अभियान शुरू किया है। 29 सितंबर से 30 नवंबर तक सभी ब्लाकों और तहसीलों में कैंप लगेंगे व डोर टू डोर सर्वे होंगे। हर ग्राम पंचायत में सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक कैंप लगाए जाएंगे। लेखपाल, कृषि विभाग के तकनीकी सहायक, पंचायत सहायक, ग्राम विकास अधिकारी, जन सेवा केंद्र कर्मी और कोटेदार इस कार्य में शामिल रहेंगे। गांव-गांव डुग्गी-मुनादी के जरिए किसानों को जागरूक किया जाएगा।

जिले में अपर जिलाधिकारी भू-राजस्व, तहसील स्तर पर उपजिलाधिकारी और ब्लाक स्तर पर खंड विकास अधिकारी को नोडल अधिकारी बनाया गया है। यह सभी रोजाना कार्य की निगरानी करेंगे ताकि 100 प्रतिशत किसानों का पंजीकरण समय से पूरा हो सके। जिलाधिकारी ने किसानों से अपील की है कि वे समय पर अपना पंजीकरण कराएं। खासकर गरीब और असहाय किसान इस मौके को न गंवाएं। ग्राम प्रधानों से भी उन्होंने कहा है कि वे किसानों को कैंप तक पहुंचाने में मदद करें।

जरूरी दस्तावेज

पंजीकरण के लिए किसानों को कैंप या सर्वे के दौरान साथ में ये दस्तावेज लाने होंगे—

आधार कार्ड

मोबाइल फोन

खतौनी

—————

(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा

Most Popular

To Top