Uttar Pradesh

खंदौली में सभा काे लेकर किसान नेताओं ने किया जनसंपर्क

किसान नेताओं ने किया जनसंपर्क

हाथरस, 14 जुलाई (Udaipur Kiran) । भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टीकैत 30 जुलाई को खंदौली आगरा में किसान सभा को संबोधित करेंगे। इसे लेकर आगरा जिला अध्यक्ष राजवीर लवानिया, मंडल अध्यक्ष रणवीर चाहर, युवा जिला अध्यक्ष हृदेश चौधरी ने क्षेत्र के गांव नगरिया में किसानों से संपर्क किया। उन्हाेंने ज्यादा से ज्यादा संख्या में राकेश टीकैत के कार्यक्रम में शामिल होने का साेमवार काे आह्वान किया।

इस दौरान हरवीर सिंह जुरैल के नेतृत्व में किसान नेताओं का स्वागत किया गया। उन्हाेंने बताया कि गांव और आसपास के तमाम किसान बिजली आपूर्ति, मुआवजा, उर्वरक की किल्लत आदि समस्याओं को किसान नेता के सामने रखेंगे। प्रमुख मांगों का ज्ञापन भी राष्ट्रीय प्रवक्ता को सौंपा जाएगा। इस मौके पर भूपेंद्र सिंह, शिवकुमार फौजी, गोपाल सिंह, अजीत सिंह, राकेश नेहरू आदि मौजूद रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / मदन मोहन राना

Most Popular

To Top