Uttar Pradesh

किसान नेताओं ने की जल दोहन रोकने की मांग

किसान नेताओं ने की जल दोहन रोकने की मांग

भारतीय किसान यूनियन लोकशक्ति ने एसडीएम को सौंपा मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन।

हाथरस, 27 अगस्त (Udaipur Kiran) । भारतीय किसान यूनियन लोकशक्ति के किसानों ने बुधवार काे एसडीएम मनीष चौधरी को मुख्यमंत्री काे संबाेधित

ज्ञापन सौंपा। किसानों ने ज्ञापन में कई महत्वपूर्ण मुद्दे उठाए। उन्हाेंने यमुना औद्योगिक विकास प्राधिकरण के गौतम बुद्ध नगर सेक्टर 22 ई में जेबीएम यूनिवर्सिटी द्वारा किए जा रहे जल दोहन को रोकने की मांग की गई।

किसानों का कहना है कि बोरिंग से भूजल स्तर प्रभावित हो रहा है। इससे ग्रामीणों के हैंडपंप सूख रहे हैं और पीने के पानी की समस्या उत्पन्न हो रही है। नोएडा, ग्रेटर नोएडा और यमुना औद्योगिक विकास प्राधिकरण के गांवों में घरौनी की मांग की गई। यमुना एक्सप्रेसवे के प्रभावित किसानों को आवासीय प्लॉट और सभी किसानों को 10 प्रतिशत आवासीय प्लॉट देने की मांग रखी गई। साथ ही सभी किसानों को 64.7 प्रतिशत अतिरिक्त मुआवजा दिए जाने की मांग की गई। किसानों ने यमुना औद्योगिक विकास प्राधिकरण क्षेत्र में ईएसआई अस्पताल और स्किल यूनिवर्सिटी की स्थापना और भूमि अधिग्रहण कानून 2013 के तहत 20 प्रतिशत विकसित भूमि का लाभप्रभावित परिवारों को देने की मांग की गई।

किसानों ने जमीन के कब्जे की तिथि के अनुसार मुआवजा देने और करार व एवार्ड की अंतर राशि में भेदभाव समाप्त करने की मांग रखी। वहीं

महिला प्रकोष्ठ की जिलाध्यक्षा मीना पाल के खिलाफ दर्ज कथित फर्जी मुकदमे की जांच कर वापस लेने की मांग भी की गई। इस दाैरान भारतीय किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष सहित अनेक कार्यकर्ता और पदाधिकारी उपस्थित थे।

—————

(Udaipur Kiran) / मदन मोहन राना

Most Popular

To Top