Haryana

सोनीपत: भाजपा सरकार की नीतियों से किसान कमेरा वर्ग परेशान: कुणाल

सोनीपत: इनेलो के जिला अध्यक्ष कुणाल गहलावत का स्वागत करते कार्यकर्ता

सोनीपत, 16 जून (Udaipur Kiran) । इंडियन नेशनल लोकदल ने गन्नौर हलके में पार्टी की विचारधारा

और जनसंघर्ष आधारित राजनीति को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक सोमवार को हुई। यह बैठक जीटी

रोड स्थित इनेलो कार्यालय पर हलका अध्यक्ष विजेंद्र शेखपुरा की अध्यक्षता में सम्पन्न

हुई।

बैठक में जिला अध्यक्ष कुणाल गहलावत ने कार्यकर्ताओं को संबोधित

करते हुए कहा कि वर्तमान भाजपा सरकार की नीतियों से हरियाणा का किसान, मजदूर, व्यापारी

और युवा वर्ग स्वयं को ठगा हुआ महसूस कर रहा है। उन्होंने कहा कि भाजपा ने युवाओं के

साथ सबसे बड़ा धोखा किया है और कानून व्यवस्था की हालत सोनीपत जिले में बद से बदतर

होती जा रही है।

गहलावत ने कांग्रेस पर भी निशाना साधते हुए कहा कि वह सशक्त

विपक्ष की भूमिका निभाने में असफल रही है और भाजपा की बी टीम बनकर रह गई है। उन्होंने

कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे इनेलो की विचारधारा को गांव-गांव तक पहुंचाएं और जनता

को जनविरोधी नीतियों के खिलाफ जागरूक करें। इनेलो अपनी नीति-आधारित राजनीति और जनसेवा

के संकल्प के साथ आगे बढ़ रही है।

बैठक में पूर्व लोकसभा प्रत्याशी अनुप दहिया, प्रदेश सचिव

कृष्ण मलिक, युवा जिला अध्यक्ष विकास मलिक, महिला जिला अध्यक्ष मंजीत फोगाट, ताहर सिंह

चौहान, अजीत तुषीर, भूपेन्द्र राठी राजपुर, अमन आहुलाना, अनिल डबरपुर, आनंद सांदल कला,

आशु त्यागी, भाना तेवड़ी, रमेश पुगथला आदि

अनेक वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे।

—————

(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना

Most Popular

To Top