Uttar Pradesh

खाद की कमी से किसान परेशान, धक्का-मुक्की एक महिला घायल

खाद की कमी से किसान बेहद परेशान

हाथरस, 11 सितंबर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के हाथरस जनपद में देहात कस्बाें में डीएपी खाद की कमी से किसान परेशान हैं। सादाबाद और सहपऊ ब्लॉक की बी-पैक्स समिति पर किसानों की गुरुवार काे भारी भीड़ जमा हो गई। भीड़ में धक्का-मुक्की के दौरान एक महिला घायल हो गई और कुछ किसान गिर पड़े।

समितियां प्रति बीघा केवल 14 किलो खाद दे रही हैं और अधिकतम तीन कट्टे तक ही खाद दी जा रही है। किसानों का कहना है कि इतनी कम मात्रा में खाद से आलू की पैदावार प्रभावित होगी। उनका मानना है कि क्षेत्र की जमीन को रासायनिक खाद की अधिक आवश्यकता है, क्योंकि जैविक या देसी खाद से पैदावार बहुत कम होती है। नगला सलेम की बी-पैक्स समिति पर भीड़ बढ़ने के बाद सचिव वहां से चले गए। किसानों का आरोप है कि खाद वितरण में भेदभाव किया जा रहा है।

एडीओ कोऑपरेटिव सतपाल सिंह ने किसानों को आश्वासन दिया है कि एक-दो दिन में खाद की आपूर्ति नियमित हो जाएगी और किसी भी समिति पर खाद की कमी नहीं होने दी जाएगी। किसानों की मांग है कि खाद की सप्लाई तुरंत बढ़ाई जाए। वे कृषि विभाग और सरकार की ओर से तय किए गए डीएपी खाद के मानक से संतुष्ट नहीं हैं।

—————

(Udaipur Kiran) / मदन मोहन राना

Most Popular

To Top