Maharashtra

पालघर में किसान को मुआवज़े के तौर पर मिले ₹2.30, प्रशासन ने दी तकनीकी गड़बड़ी की सफाई

मुंबई, 4 नवंबर (Udaipur Kiran) । असमय बारिश से फसल बरबाद होने के बाद पालघर ज़िले में एक किसान को मुआवज़े के रूप में सिर्फ ₹2.30 मिलने का मामला सामने आया है। वाडा तालुका के सिल्लोत्तर गांव के किसान मधुकर बाबूराव पाटिल के पास 11 एकड़ ज़मीन है। बारिश से फसल नष्ट होने के बाद प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत यह राशि उनके खाते में जमा हुई। किसान ने कहा, “सरकार ने मदद नहीं, मज़ाक किया है।”

मामले के गर्माने के बाद जिला कृषि अधीक्षक नीलेश भागेश्वर ने सफाई दी कि किसान को 2023 में ₹72,466 का मुआवज़ा पहले ही दिया गया था। तकनीकी कारणों से शेष ₹2.30 इस वर्ष खाते में जमा हुए हैं। घटना ने किसानों में नाराज़गी और सिस्टम की संवेदनहीनता पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

—————

(Udaipur Kiran) / जे सिंह