
बांदा, 27 सितंबर (Udaipur Kiran News) । उत्तर प्रदेश में जनपद बांदा के नरैनी कोतवाली क्षेत्र स्थित हड़हा गांव में शुक्रवार रात एक किसान की गोली मारकर हत्या कर दी गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
सीओ नरैनी कृष्ण कुमार त्रिपाठी ने शनिवार काे बताया कि 26 सितंबर की देर रात करीब ढाई बजे किसान मंसूर(50) रोज की तरह अपनी फसल की रखवाली करने खेत पर गए थे। आज सुबह खेत पहुंचे उनके बेटे माशूक अली ने कमरे के अंदर पिता का खून से लथपथ शव देखा तो सन्न रह गया। उसने तत्काल घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल शुरू की। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।
सीओ ने बताया कि किसान का शव खेत में बने कमरे में पलंग पर पड़ा मिला था। शरीर पर फायर आर्म इंजरी पाई गई है। घटनास्थल से वैज्ञानिक एवं तकनीकी साक्ष्य जुटाए गए हैं। प्रथम दृष्टया शरीर पर कालापन और प्रतिरोध के निशान न मिलने से प्रतीत होता है कि हत्या किसी परिचित व्यक्ति ने पास से गोली मारकर की है। मामले के खुलासे के लिए विशेष पुलिस टीमों का गठन कर दिया गया है। जल्द ही घटना का पर्दाफाश कर आरोपियों को पकड़ा जाएगा।———–
(Udaipur Kiran) / अनिल सिंह
