Punjab

मानसा में दीवार ढहने से किसान की मौत

चंडीगढ़, 31 अगस्त (Udaipur Kiran) । पंजाब के मानसा में भारी बरसात के चलते रविवार को एक दीवार ढहने से एक किसान की मौत हो गई। जवाहरके गांव में हुए इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है।

पुलिस के अनुसार सामान्य की भांति 58 वर्षीय किसान जगजीवन सिंह रविवार की सुबह साइकिल से अपने खेत पर जा रहा था, तभी सड़क किनारे अचानक दीवार ढह गई। दीवार गिरने की आवाज सुनकर भारी संख्या में लोग जमा हो गए। ग्रामीणों ने दीवार की चपेट में आए जगजीवन सिंह को बाहर निकाला और गंभीर हालत में अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। गांव वासी कुलदीप सिंह ने बताया कि ईंट-भट्ठा मालिक को पहले भी कई बार दीवार की खराब स्थिति के बारे में सूचित किया गया था, लेकिन मालिक ने इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया।

थाना सिटी वन के इंचार्ज जसप्रीत सिंह ने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। इस संबंध में कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

—————

(Udaipur Kiran) शर्मा

Most Popular

To Top