
प्रयागराज, 30 सितम्बर (Udaipur Kiran News) । उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में स्थित कोरांव थाना क्षेत्र के शिवपुर मझिगंवा में मंगलवार को करंट लगने से युवा किसान की जान चली गई। सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
पुलिस उपायुक्त यमुनानगर विवेक चन्द्र यादव ने बताया कि मंगलवार को कोरांव थाने की पुलिस को सूचना मिली कि कोरांव के शिवपुर मझिगंवा गांव निवासी कृपानिधि 28 वर्ष पुत्र राजमणि घर के अन्दर पंखा का तार ठीक करते समय करंट की चपेट में आ गया और उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिवार के लोगों कहना है कि खेती करके परिवार का खर्च चलाता था।
—————
(Udaipur Kiran) / रामबहादुर पाल
